School News सितंबर में होगा क्लास एक से आठ तक के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा
विद्यार्थियों के मार्क्स के साथ ही उनके ओवरऑल डेवलपमेंट रिपोर्ट अभिभावकों को दिखायी जायेगी. इसके अलावा कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों की रिपोर्ट को फाइल में रजिस्टर्ड किया जायेगा.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में होगी. इसमें कक्षा एक (वन) के विद्यार्थियों का मूल्यांकन मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. वहीं, कक्षा दो से आठ तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित कराने के साथ ही कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड भी सौंपा जायेगा. जिसमें विद्यार्थियों के मार्क्स के साथ ही उनके ओवरऑल डेवलपमेंट रिपोर्ट अभिभावकों को दिखायी जायेगी. इसके अलावा कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों की रिपोर्ट को फाइल में रजिस्टर्ड किया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों के नाम और कक्षा के साथ ही अलग-अलग विषय में प्राप्त अंक और ओवरऑल ग्रेड को लिखा जायेगा.
सभी सरकारी विद्यालयों के प्रबंधक को प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका और मूल्यांकन पंजी के मुद्रण के लिए टेंडर जारी कर निर्देशित किया जायेगा. कक्षा दो से आठ तक के विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र में ही जवाब लिखने के लिए स्पेस दिया जायेगा.