14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के स्कूल बच्चों से हुए गुलजार, डीएम ने स्कूलों की टाइमिंग में किया है अहम बदलाव

पटना में आज सोमवार से सभी स्कूल खुल गये हैं. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 16 जनवरी से जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोलने के आदेश दिये थे.

School open in Patna: बिहार की राजधानी पटना में आज सोमवार से सभी स्कूल खुल गये हैं. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 16 जनवरी से जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोलने के आदेश दिये थे. बता दें कि बिहार में बीते कुछ दिनों से शितलहर का दौर चल रहा था. इसको लेकर डीएम ने 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिये थे.

टाइमिंग में किया गया है बदलाव

बता दें कि पटना में अभी शीतलहर और ठंड का सितम जारी है लेकिन तापमान में पहले से कम गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में जिलाधिकारी ने जारी नोटिस में लिखा है कि राज्य में मौसम पहले से बेहतर हो रहा है, लेकिन अभी भी ठंड है. खासकर सुबह और शाम के वक्त ठंड ज्यादा है. इसलिए स्कूलों की टाइमिंग में अहम बदलाव किये गये हैं.

सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे स्कूल

डीएम के आदेशानुसार पटना में स्कूल सुबह सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खुले. स्कूलों में पढ़ायी सुबह 9:30 बजे लेकर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक पढ़ायी होगी. स्कूलों के अलावे जिले में अब एकेडमिक एक्टिविटिज को पहले की तरह शुरू करने का फैसला किया गया है.

मकर संक्रांति के बाद पटना में मौसम हुआ सुहाना

बता दें कि मकर संक्रांति के दिन से पटना समेत कई जिलों में सुबह से ही धूप खिली नजर आयी. प्रदेश में बीते 10 से अधिक दोनों से भीषण ठंड थी. बिहार मौसम विभाग ने भी अगले 20 जनवरी तक प्रदेश में शितलहर की आशंका जतायी थी. ऐसे में इस बात की संभावना थी कि आगे भी स्कूल बंद रहेंगे. लेकिन रविवार के बाद से जिस तरह से मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है. उसको देखते हुए डीएम ने राजधानी के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिया.

राजधानी पटना में बीते कई दिनों से बंद थे स्कूल

गौरतलब है कि इससे पहले बढ़ते ढंड और शीतलहर को देखते हुए पटना डीएम ने 14 जनवरी (रविवार) तक जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था. इससे पहले भी पटना डीएम ने 7 जनवरी तक ही स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें