School reopen date : एलकेजी में नामांकन के लिए पटना के इन स्कूलों ने जारी किये फॉर्म, इस तारीख तक है ऑप्शन

नये सत्र 2021-22 में एलकेजी में दाखिला के लिये संत माइकल हाइ स्कूल में 26 से 2 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन फॉर्म भरने का ऑप्शन दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2020 9:59 AM

पटना . नये सत्र 2021-22 में एलकेजी में दाखिला के लिये संत माइकल हाइ स्कूल में 26 से 2 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन फॉर्म भरने का ऑप्शन दिया गया है.

एलकेजी में दाखिला के लिये इस बार कुल 240 सीट रखा गया है. आवेदन फॉर्म की कीमत 700 रुपये रखी गयी है.

एलकेजी में दाखिल के लिये बच्चे की उम्र 31 मार्च 2021 तक चार वर्ष होना चाहिये. स्कूल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 2 जनवरी 2021 के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा.

वेरिफिकेशन की तिथि तथा समय की जानकारी अभिभावकों को आवेदन पत्र ऑनलाइन फॉर्म जमा करते ही एडमिट कार्ड के साथ दे दी जायेगी. वहीं नॉट्रेडम एकेडमी में माउंट 1 कक्षा के लिये 2 से 3 जनवरी 2021 ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है.

यहां पर आवेदन फॉर्म की कीमत 500 रुपये रखी गयी है. माउंट में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी की उम्र 31 मार्च 2021 तक दो साल आठ महीने से साढ़े तीन साल से कम उम्र होना चाहिये.

सेंट जेवियर्स हाइ स्कूल में मंगलवार से ही एलकेजी में दाखिला के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. यह पांच जनवरी 2021 तक चलेगा.

वहीं, लोयला हाइ स्कूल में एलकेजी में दाखिला के लिये 27-31 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध होगा.

इन सभी स्कूलों में एडमिशन से जुड़ी अभिभावकों को देने के लिये स्कूल की वेबसाइट पर जानकारी साझा कर दी गयी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version