पटना. केंद्रीय विद्यालयों में एक मार्च से सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित की जायेगी.
ऑफलाइन परीक्षा में सिर्फ वे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जिनके पास ऑनलाइन के लिए डिवाइस और इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है.
कक्षा तीन से नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा एक से 20 मार्च तक चलेगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टर्म एंड एग्जाम 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके साथ ही परीक्षा शेड्यूल और पैटर्न की जानकारी भी केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दे दी है. kvsangathan.nic.in पर जाकर एग्जाम पैटर्न को देख सकते हैं.
इतने अंकों के पूछे जायेंगे सवाल : कक्षा तीन से पांचवीं तक के लिए कुल 40 अंकों की परीक्षा होगी. एग्जाम में 40 अंकों में 10 अंकों के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, 15 अंकों के डिस्क्रिप्टिव और शेष मौखिक सवाल पूछे जायेंगे.
परीक्षा एक घंटे की होगी. वहीं, छठी से आठवीं कक्षा के लिए कुल 80 अंकों की परीक्षा आयोजित होगी. इसमें 25 अंकों के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, 40 डिस्क्रिप्टिव और 15 अंकों के मौखिक सवाल होंगे. छठी से आठवीं तक की परीक्षा दो घंटे की होगी.
नौवीं और 11वीं के लिए 10वीं और 12वीं के पैटर्न पर ही प्रश्नपत्र तैयार किये जायेंगे. कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. नौवीं और 11वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षा तीन घंटे की होगी. नोटिस में कहा गया है कि अगर ऑनलाइन परीक्षा में नेटवर्क, कनेक्टिविटी की दिक्कत आती है, तो पूरी लिखित परीक्षा को ओरल टेस्ट से बदला जायेगा.
मौखिक परीक्षा एंड टर्म से पहले ली जायेगी. परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर दिया जायेगा. नौवीं और 11वीं के जो स्टूडेंट्स परीक्षा में पास नहीं हो पायेंगे, उन्हें फिर सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा.
Posted by Ashish Jha