Loading election data...

School Reopen in Bihar : बिहार में स्कूल खुलते ही प्रिंसिपल हुए कोरोना पॉजिटिव, अब बच्चों पर संक्रमण का खतरा

करीब नौ माह बाद बिहार में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया. स्कूल खुले अभी दो दिन ही हुए है कि एक प्रिंसिपल के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला प्रकास में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2021 1:04 PM

गया. करीब नौ माह बाद बिहार में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया. स्कूल खुले अभी दो दिन ही हुए है कि एक प्रिंसिपल के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला प्रकास में आया है.

प्रिंसिपल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उस स्कूल के बच्चों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. बच्चे के परिजन से लेकर प्रशासन तक इस बात कोले कर चिंता व्यक्त की है.

वैसे कहा जा रहा है कि स्कूल ने सभी गाइडलाइन का पालन किया है, लेकिन खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार गया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सरैया, खिजरसराय के प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्हें इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहां उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. प्रिंसिपल के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रिंसिपल ने पत्र लिखकर विभग से स्कूल बंद करन का अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र लिखा है.

प्रिसिपल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब उनके संपर्क में आये सभी शिक्षकों की भी जांच की जा रही है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीईओ को तत्काल स्कूल को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया है. वहीं अब स्कूल में आने वाले बच्चों के परिजन भी डरे हुए हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version