School Reopen in Bihar : ICSE बोर्ड की वार्षिक परीक्षा नहीं होगी मार्च में, दो फरवरी को जारी होगी CBSE की डेटशीट

बोर्ड ने इस संबंध में गुरुवार को सर्कुलर जारी किया है. इसमें साफ कहा है कि कोरोना और पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित नहीं करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2021 6:09 AM

पटना. आइसीएसइ बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2021 फरवरी-मार्च में शुरू नहीं होगी. बोर्ड ने इस संबंध में गुरुवार को सर्कुलर जारी किया है. इसमें साफ कहा है कि कोरोना और पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित नहीं करायी जायेगी.

परीक्षाओं की तिथियां बाद में जारी की जायेंगी. बोर्ड ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर समय पर स्कूलों में नये सत्र को शुरू करने को कहा है.

हर साल मिड मार्च और जून के पहले हफ्ते में नया सेशन शुरू करना है. वहीं, हिल स्कूल्स हर साल फरवरी में अपना नया सत्र शुरू करेंगे.

पूरे देश के आइसीएसइ स्कूलों में यूनिफॉर्मिटी लाने के लिए स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि वो इसका पालन करें. समय पर नये सत्र 2021-22 को शुरू कर दें.

इधर, सीबीएसइ की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की विस्तृत डेटशीट दो फरवरी 2021 को जारी की जायेगी. cbse.nic.in पर डेटशीट जारी की जायेगी. इसमें बोर्ड परीक्षा का पूरा टाइमटेबल दिया जायेगा.

सीबीएसइ की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक मार्च से आयोजित की जायेंगी. वहीं, सैद्धांतिक परीक्षा चार मई से शुरू होगी और 10 जून को समाप्त होगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version