पटना . चार जनवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान खुल जायेंगे. ऐसे में सभी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है.
कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों क्लास होंगे. अभी बच्चों की डाउट क्लास जारी है, जिसमें हर गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है.
चार जनवरी से पूरी तरह स्कूल खुलने पर विद्यालय प्रबंधन के स्तर पर अलग से व्यवस्था की जा रही है.
इसके तहत छात्रों को ऑड-इवन रॉल नंबर के हिसाब से बुलाये जाने के साथ ही डेस्क पर एक छात्र को छोड़ कर बिठाये जाने की व्यवस्था भी शामिल है. इस संबंध में प्रभात खबर ने गुरुवार को कुछ स्कूलों से बातचीत की.
बाल्डविन एकेडमी के प्रिंसिपल डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि अभी हमारे यहां बच्चों (9वीं-12वीं) का डाउट क्लास जारी हैं. चार जनवरी से ऑड और इवेन रोल नंबर पर क्लास होंगे.
सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑड रोल नंबर के बच्चे आयेंगे, वहीं इवेन बच्चों की ऑनलाइन क्लास होगी. इससे एक दिन में सभी बच्चे सेम टॉपिक कवर करेंगे. ठीक ऐसा ही इवेन वाले जब स्कूल आयेंगे, तो ऑड वालों का ऑनलाइन क्लास होगा.
वहीं, संत कैरेंस स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सिंह ने कहा कि स्कूल को लेकर जो भी गाइडलाइन है, सभी को फॉलो किया जायेगा. जहां आधे बच्चे ऑफलाइन स्कूल आयेंगे, वहीं आधे बच्चों के ऑनलाइन क्लास होंगे, जिससे क्लास मिस नहीं होंगे और समय पर सिलेबस पूरा होगा.
ज्ञान निकेतन के वाइस प्रिंसिपल शैलेंद्र मोहन झा ने कहा कि स्कूल में 50 प्रतिशत बच्चे आयेंगे. हमारे यहां 40 बच्चे एक क्लास में होते हैं. ऐसे में अल्टरनेट डेज पर 20-20 बच्चे आयेंगे. ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड में पढ़ाई जारी रहेगी. बस से एक बार में 20 बच्चे ही आयेंगे.
अलग-अलग कक्षा के अनुसार ब्रेक होंगे. कैंटीन, लाइब्रेरी, फील्ड एक्टिविटी, स्कूल असेंबली आदि बंद रहेंगी. टीचर्स की कमेटी बनायी जायेगी, जो बच्चों की हाइजीन और हेल्थ को मॉनिटर करेंगी.
Posted by Ashish Jha