School Reopen in Bihar : नये सत्र में दाखिले को लेकर स्कूलों ने जारी किया नोटिस
संत जेवियर्स हाइस्कूल में 15 दिसंबर के बाद एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा.
पटना. सत्र 2021-22 में एलकेजी में दाखिले से जुड़ी जानकारी अभिभावकों को देने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों ने नोटिस जारी कर दिया है.
संत जेवियर्स हाइस्कूल में 15 दिसंबर के बाद एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. स्कूल की ओर से जारी नोटिस में यह जानकारी दी गयी है कि 15 दिसंबर से पांच जनवरी तक स्कूल की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया जायेगा.
फॉर्म की कीमत 600 रुपये है, जो नॉन रिफंडेबल है. यहां एलकेजी में कम-से-कम तीन साल छह महीना और ज्यादा-से-ज्यादा चार साल छह महीना उम्र के बच्चों को दाखिला मिलेगा. 31 मार्च, 2021 तक बतायी गयी उम्र से कम व ज्यादा के बच्चों के लिए फॉर्म नहीं भरा जा सकता है.
वहीं, लोयोला माउंटेसरी स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म 27 से 31 दिसंबर तक स्कूल की वेबसाइट से भरा जा सकता है.
यहां फॉर्म की कीमत 800 रुपये रखी गयी है. यहां एलकेजी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च, 2021 तक चार वर्ष होनी चाहिए.
मेरी वार्ड किंडरगार्डेन में 17 दिसंबर के बाद मिलेगा एडमिशन फॉर्म
अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडरगार्डेन स्कूल में सत्र 2021-22 में एलकेजी में एडमिशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म 17 दिसंबर के बाद स्कूल की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा.
स्कूल की ओर से जारी नोटिस में एप्लिकेशन फॉर्म की कीमत 700 रुपये बतायी गयी है. यहां पर एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र अप्रैल 2021 तक चार साल होनी चाहिए.
ये कागजात को जुटा लें अभिभावक
-
– बच्चे व अभिभावक का आधार कार्ड
-
– बर्थ सर्टिफिकेट (नगर निगम)
-
– इनकम सर्टिफिकेट (नगर निगम)
-
– कास्ट सर्टिफिकेट (एससी, एसटी, ओबीसी)
-
– पासपोर्ट साइज फैमिली फोटोग्राफ (रिसेंट)
-
– पासपोर्ट साइज एप्लिकेंट फोटोग्राफ (रिसेंट)
-
– रेसिडेंस प्रूफ ( राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इलेक्ट्रिसिटी बिल)
एडमिशन फॉर्म निकलने की संभावित तिथि
स्कूल तिथि क्लास सीट
-
संत कैरेंस हाइस्कूल (गोला रोड) 5 जनवरी 1 120
-
संत माइकल हाइस्कूल 15 दिसंबर एलकेजी 240
-
माउंट कार्मेल हाइस्कूल जनवरी के पहले सप्ताह एलकेजी 120
-
डॉन बॉस्को एकेडमी 15 दिसंबर एलकेजी 300
-
नोट्रेडम एकेडमी दिसंबर के तीसरे सप्ताह एलकेजी 220
Posted by Ashish Jha