पटना के स्कूल सोमवार से खुलेंगे, मौसम बदलते ही डीएम ने लिया फैसला, जानें क्या रहेगी टाइमिंग
शनिवार को पटना का मौसम बदला-बदला सा रहा. दिन भर धूप खिली रही और ठंड काफी कम रहा. पटना के मौसम में आये इस बदलाव के बाद जिला प्रशासन ने स्कूलबंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 16 जनवरी से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है.
पटना. शनिवार को पटना का मौसम बदला-बदला सा रहा. दिन भर धूप खिली रही और ठंड काफी कम रहा. पटना के मौसम में आये इस बदलाव के बाद जिला प्रशासन ने स्कूलबंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 16 जनवरी से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. डीएम ने प्राइमरी से लेकर 10वीं तक से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. हालांकि जिला प्रशासन ने स्कूल संचालन को यह हिदायत दी है कि तय समय से पहले स्कूल की कक्षाएं आयोजित नहीं हो. जिला प्रशासन ने स्कूल की सभी कक्षाओं के लिए समय निर्धारित कर दिया है. फिलहाल सभी स्कूलों में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही पढ़ाई हो सकेगी.
14 जनवरी तक बंद किये गये थे तमाम स्कूल
बढ़ते ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए पिछले दिनों पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पहले 7 और फिर 14 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था. डीएम ने 10वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था. इससे पहले 7 जनवरी तक ही स्कूल बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया था, लेकिन कड़ाके की ठंड को देखते हुए 14 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. आज पटना का मौसम ठीक होने के बाद जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है.
मौसम विभाग ने भी ठंड कम होने की कही बात
शनिवार को राजधानी पटना में मकर संक्रांति के मौके पर सुबह से ही धूप खिली नजर आयी. शुक्रवार तक जैसी ठंड थी, पटना के लोगों को इस बात की आशंका थी कि आगे भी स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन अचानक मौसम बदलने के बाद डीएम चंद्रशेखर सिंह ने राजधानी पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. ऐसे में सोमवार से पटना के सभी स्कूलों में नियमित पढ़ाई शुरू हो जायेगी. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक धूप रहने की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो ठंड में अब लगातार कमी आयेगी.