School Reopen Latest Update: MP की तरह बिहार में भी 8वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को किया जाएगा प्रमोट, नये साल में सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी!

School Reopen Latest Update, School reopen in Bihar: कोरोना संकट के बीच बिहार में पहली से आठवीं तक सभी स्कूलों को फिर से खोलने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी पहली से आठवीं तक के बच्चों को बगैर किसी परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2020 6:30 PM

School Reopen Latest Update: कोरोना संकट के बीच बिहार में पहली से आठवीं तक सभी स्कूलों को फिर से खोलने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी पहली से आठवीं तक के बच्चों को बगैर किसी परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जा सकता है.

मुख्य सचिव के स्तर आपदा प्रबंधन समूह की होने वाली अहम बैठक में स्कूलों के खोले जाने पर जल्द महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के खोले जाने के बाद प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों को बगैर परीक्षा में शामिल कराये उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट करने पर फैसला लिया जा सकता है.

बता दें कि सरकार ने 28 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने की सशर्त अनुमति दी थी, लेकिन इससे निचली कक्षाओं के स्कूलों को खोलने पर अभी तक पाबंदी लगा रखी है. इससे निजी समेत सरकारी स्कूलों के करीब 1 करोड़ 66 लाख बच्चे स्कूलों से दूर हैं और ऑनलाइन पढ़ाई पर निर्भर हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा है कि कोविड-19 के कड़े सुरक्षा मानकों को ध्यान में रख जनवरी से सभी स्कूलों में शर्तों के साथ पहली से आठवीं तक के कक्षाओं का संचालन की अनुमति दी जाए तो इससे पहले सरकारी एवं निजी स्कूलों में रोटेशन में बच्चों को बुलाने व उनकी सुरक्षा उपायों पर ज्यादा ध्यान देने पर फोकस किया जाए.

इसके लिए स्कूलों में सुरक्षा के उपायों की तैयारी करनी होगी. प्रस्ताव के मुताबिक, यह शर्त भी होगा कि किसी भी कंटेनमेंट जोन के विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी स्कूल नहीं आएंगे. कक्षाओं के संचालन के लिए कोरोना गाइडलाइंस का कड़ाई से अनुपालन करना होगा.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version