School Reopening Guidelines : बिहार में 4 जनवरी से खुल जाएंगे स्कूल, कोरोना संकट में इन शर्तों का पालन बेहद जरूरी

School reopening Guidelines In bihar : बिहार सरकार ने 4 जनवरी 2021 से स्कूल और कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. यानी 10 महीने के लॉकडाउन के बाद बिहार में फिर से सुचारू रूप से स्कूल खुल सकता है. यह घोषणा मुख्य सचिव दीपक कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 6:22 PM

School/College Reopening in bihar : बिहार सरकार ने 4 जनवरी 2021 से स्कूल और कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. यानी 10 महीने के लॉकडाउन के बाद बिहार में फिर से सुचारू रूप से स्कूल खुल सकता है. यह घोषणा मुख्य सचिव दीपक कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा फेज वाइज स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है. वहीं 8 से 12वीं तक के स्कूल पहले खोले जाएंगे. इसके बाद अगर स्थिति समान्य रही तो नीचे क्लास के बच्चों के लिए भी स्कूल खोला जा सकता है. सरकार ने फैसला किया है कि 18 जनवरी से सभी स्कूलों में पहले की तरह पढ़ाई होगी.

कोरोना नियमों का पालन- बता दें कि स्कूल खोलने से पहले कोरोना का एसओपी जारी किया जाएगा, जिसके मुताबिक सभी बच्चें और स्टाफ के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा स्कूल में हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी. वहीं बिहार सरकार सभी स्कूलों को मास्क देगी.

इससे पहले, स्कूल खोलने के सवाल को लेकर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्कूल खोलने का निर्णय अहम होगा. हालांकि इसका निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ही लेगा. शिक्षा विभाग ग्रुप के निर्णय का इंतजार कर रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के समय से ही बिहार के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद हैं. खासतौर पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल पूरी तरह बंद हैं. यही नहीं कोचिंग भी बंद हैं.

Also Read: School Reopen News in Bihar: नए साल से नई स्कूल व्यवस्था, 4 जनवरी ने शुरू होगी सीनियर्स की क्लास, नीतीश सरकार के फैसले को विस्तार से समझिए

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version