20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल की छत की रेलिंग गिरी, हादसे में 17 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर

गोह मुख्यालय के पुनदौल स्थित डीएन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चल रहे संस्कृति कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छत की रेलिंग धरासायी हो गई. रेलिंग के मलबे सहित नीचे गिरने से 17 बच्चे घायल हो गये.

औरंगाबाद. गोह मुख्यालय के पुनदौल स्थित डीएन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चल रहे संस्कृति कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छत की रेलिंग धरासायी हो गई. रेलिंग के मलबे सहित नीचे गिरने से 17 बच्चे घायल हो गये. सभी बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. इसमें चार की हालत गंभीर है.

रेलिंग अचानक टूट कर नीचे आ गिरी

गंभीर रूप से घायल बच्चों को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घटना करीब अपराह्न तीन बजे की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि ज्यादा भार होने की वजह से रेलिंग अचानक टूट कर नीचे आ गिरी. सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे बच्चे

बताया जाता है कि कुंडल स्थित बीएन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के छत पर किया जा रहा था, जहां सैकड़ों बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे.

चार की हालत को गंभीर

अचानक छत का रेलिंग धरासायी हो गयी. इस हादसे में 17 बच्चे घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार की हालत को गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है.

घायल बच्चों के नाम

लालू कुमार(6) पिता दिनेश कुमार,शुभम कुमार (14) पिता महेश यादव धीरज कुमार (8) वर्ष पिता सुजीत यादव,संजीत कुमार(4) पिता जो देवेंद्र यादव ,हिमांशु कुमार( 4 ) पिता अमित यादव ,अमर कुमार(10) पिता नीरज यादव ,सूरज कुमार (10 ) पिता मनोज कुमार, बड़े कुमार (10) पिता मंटू यादव आयुष कुमार (10) पिता धीरेंद्र यादव ,गणेश कुमार (10) पिता देवेंद्र यादव, रंजीत कुमार(11) पिता राजेंद्र यादव सौरभ कुमार( 11) पिता रविंद्र कुमार ,शशी कुमार (11) पिता उदय पासवान,अभिषेक कुमार (11) पिता नन्हे चौधरी व गौरव कुमार (11) शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें