9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के स्कूलों की बदल गयी टाइमिंग, अब इतने बजे विद्यालय आएंगे छात्र, जानें शिक्षकों को कब पहुंचना होगा स्कूल

पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर ने ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक अब स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित होंगे. इसके अलावा राज्य के कई अन्य जिलों में भी स्कूलों का समय बदल गया है.

बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोग हलकान हैं. कुछ जिलों का पारा उम्मीद से ज्यादा गिर गया है. ऐसे में इस ठंड का सबसे अधिक प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है, ठंड में उनका हाल बेहाल है. बच्चे स्कूल जाने में झिझक रहे हैं. अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. कोहरे और ठंडे मौसम के कारण लोगों ने बेवजह घरों से निकलना भी बंद कर दिया है. इस कारण से पटना समेत राज्य के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. सोमवार को पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर के आदेश पर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूलों का बदला समय

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर जिल में ठंड के बढ़ रे प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक विद्यालय का संचालन अब सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक होगा. ठंड को देखते हुए डीएम का यह आदेश 13 जनवरी तक लागू रहेगा.

3:30 से चलेगी मिशन दक्ष की कक्षाएं

वहीं, सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन होता है. डीएम द्वारा जारी आदेश में मिशन दक्ष के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकारी विद्यालयों में मिशन दक्ष की कक्षाएं प्रतिदिन स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर 3:30 से 4:15 तक संचालित होंगी. ऐसे में शिक्षकों को अपने पूर्व निर्धारित समय से ही स्कूल आना और जाना होगा.

इन जिलों में भी बदला स्कूल का समय

मुंगेर सह भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त ने शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगुसराय, खगड़िया, जमुई, लखीसराय व शेखपुरा जिले के सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव करने का निर्देश दिया है. विद्यालय संचालन के लिए निर्धारित नई समय सारिणी के अनुसार कक्षा एक से आठ तक शिक्षण अवधि सुबह दस बजे से 3.30 बजे तक होगी.

वहीं कक्षा 09 से 12 तक के लिए शिक्षण अवधि सुबह 9.30 बजे से 4.00 बजे तक करने का निर्देश दिया है. वहीं शिक्षकों के लिए स्कूल के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया. शिक्षक आपण पूर्ण निर्धारित समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक स्कूल में उपस्थित रहेंगे

इन प्रमंडलों में भी बदल चुका है स्कूल का समय

बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 01 जनवरी ज्ञापांक 04 से एक पत्र सभी जिलाधिकारी को जारी किया है. जिसमें उन्होंने शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कमिश्नर के आदेश पर स्कूलों की टाइमिंग परिवर्तन पर निर्णय लेने को कहा है. इस निर्णय के तहत मुंगेर और पूर्णिया समेत अन्य प्रमंडलों के आयुक्त ने अपने प्रमंडल के जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन कर दिया है. परिवर्तन 31 जनवरी तक किया गया है.

कैसा रहेगा अगले दो दिन का मौसम

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा के आंकड़े के मुताबिक बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में अभी रात का अर्थात न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा है. वहीं, अधिकतम तापमान दक्षिणी बिहार में सामान्य से एक से तीन डिग्री कम और उत्तरी बिहार में सामान्य के आसपास ही है.

दक्षिणी, दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी बिहार में मध्यम से अति घना कोहरे लगातार छाया हुआ है. इसकी वजह से सूरज के दर्शन दुर्लभ हो गये हैं. अगले दो दिन तक उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य इलाके में कोहरे छाये रहने का पूर्वानुमान है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में घना कोहरा छाने की वजह जानिए, मौसम विभाग से आयी अगले 5 दिनों की वेदर रिपोर्ट..
Also Read: पटना DM ने छात्राओं से छेड़खानी करने वाले शिक्षक को किया सस्पेंड, बीएन कॉलेजिएट स्कूल की हेडमास्टर भी निलंबित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें