13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल व कॉलेज खुले, पहले दिन कम संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राएं

कोरोना काल के बीच सोमवार को पहली बार छात्र-छात्राओं के लिए हाइस्कूल व कॉलेज खोले गये.

गोपालगंज : कोरोना काल के बीच सोमवार को पहली बार छात्र-छात्राओं के लिए हाइस्कूल व कॉलेज खोले गये. हालांकि पहले दिन काफी कम संख्या में छात्र अपने विद्यालयों में पहुंचे. जिला मुख्यालय के वीएम इंटर कॉलेज, डीएवी प्लस-टू स्कूल, एसएस बालिका, एमएम उर्दू प्लस-टू स्कूलों में एक-दुका छात्र-छात्राएं ही नजर आये.

वहीं महेंद्र महिला कॉलेज में जलजमाव होने के कारण कई विभाग बंद थे और छात्राएं भी नहीं पहुंच सकी. एडमिशन और परीक्षा से संबंधित ही छात्राएं आयी थीं. किसी भी कॉलेज और विद्यालयों में एसेंबली नहीं हुई और न ही क्लास चली.

शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा नवम एवं दशम वर्ग तथा प्लस-टू स्कूल की छात्र-छात्राओं को तीन अलग-अलग खंडों में बांटकर कर सप्ताह में अल्टरनेट डे यानी मात्र दो दिन ही आने का निर्देश दिया गया है. इसलिए अधिकांश छात्र अपने विद्यालय नहीं आ सके. उधर, विद्यालय प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराते हुए वर्ग कक्षा में बैठने की व्यवस्था सहित हाथ धोने के लिए साबुन व सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की गयी थी.

डीएवी प्लस-टू स्कूल के प्रधानाध्यापक मित्रानंद आर्य ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना के मद्देनजर विद्यालय में एसेंबली (प्रार्थना सभा), खेलकूद, प्रैक्टिकल क्लास, लंच सहित वैसे सभी सामूहिक गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है, जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग के मानक का उल्लंघन हो. इसलिए जिन छात्रों को जरूरी है, उन्हें ही विद्यालय में बुलाया जा रहा है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें