बिहार में गर्मी छुट्टी खत्म, कल से खुल रहे स्कूल, लगेंगी मॉर्निंग शिफ्ट में क्लास
मानसून के बिहार में आने के साथ ही स्कूल प्रशासन अब स्कूल खोलने की तैयारी में जुट गया है. 15 जून से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने जिले के प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूल 15 जून से खोलने का आदेश जारी कर दिया है.
पटना. मानसून के बिहार में आने के साथ ही स्कूल प्रशासन अब स्कूल खोलने की तैयारी में जुट गया है. 15 जून से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने जिले के प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूल 15 जून से खोलने का आदेश जारी कर दिया है.
साढ़े 6 बजे खुलेगा और 10.45 तक लगेंगी कक्षा
आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शहर में गर्मी और तेज धूप को देखते हुए फिलहाल मॉर्निंग शिफ्ट में ही कक्षा संचालित करने का आदेश दिया है. गर्मी छुट्टी के बाद भी स्कूल पूर्व की भांति सुबह साढ़े 6 बजे खुलेगा और 10.45 तक ही कक्षा का संचालन होगा.
छुट्टी होने के बाद मिड डे मील
वहीं, मिड डे मील भी पहले की तरह ही छुट्टी होने के बाद 10.45 में भरोसा जायेगा. स्कूलों की शिफ्ट बदलने का फैसला सोमवार को ही लेना पड़ा, क्योंकि सम्भावित मानसून के आगमन को देखते हुए पहले ये फैसला लिया गया था कि स्कूल खुलते ही डे शिफ्ट में क्लास संचालित होंगे.
मानसून को लेकर दुविधा
मानसून की अनिश्चितता और भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में ही खोलने का फैसला लिया गया है. वहीं, सभी स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि सभी कक्षाओं से लेकर बरामदे तक में साफ सफाई अच्छे ढंग से करने के बाद ही कक्षा का संचालन होगा.
सैनिटाइज किया जायेगा क्लास
छुट्टी के बाद खुल रहे स्कूलों के सभी क्लास को सैनिटाइज भी किया जायेगा. डीईओ ने कहा कि स्कूल खुलते ही समय समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा. साथ ही बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी निर्देश दिया है कि सभी स्कूलों का समय समय पर अधिकारी औचक निरीक्षण करें.
जमुई में भी मॉर्निंग शिफ्ट में ही स्कूल
जमुई में भी अगले एक सप्ताह मॉर्निंग शिफ्ट में ही स्कूल चलेंगे. गर्मी को देखते हुए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है जिसके तहत सुबह साढ़े 6 बजे से साढ़े 11 तक स्कूलों का संचालन का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.