16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के स्कूलों ने 11वीं में एडमिशन के लिए जारी किया फॉर्म, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

सीबीएसई द्वारा 10 वीं का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद विद्यार्थियों का सेशन जल्द शुरू हो सके इसको देखते हुए पटना के स्कूल प्रबंधकों ने फॉर्म जारी कर दिया है. वहीं अन्य स्कूलों में सोमवार को एडमिशन फॉर्म जारी किया जायेगा.

पटना. सीबीएसइ की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों ने 11वीं का एडमिशन फॉर्म जारी कर दिया है. विद्यार्थियों का सेशन जल्द शुरू हो सके इसको देखते हुए स्कूल प्रबंधकों ने फॉर्म जारी कर दिया है. वहीं अन्य स्कूलों में सोमवार को एडमिशन फॉर्म जारी किया जायेगा.

नौ सौ से एक हजार रुपये फॉर्म की कीमत 

  • संत कैरेंस हाइस्कूल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एडमिशन फॉर्म जारी किया जायेगा. यहां फॉर्म की कीमत 900 रुपये रखी गयी है.

  • लोयला हाइस्कूल में 18 मई तक एडमिशन फॉर्म विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगा. यहां फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. यहां एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. एंट्रेस एग्जाम 22 मई को आयोजित की जायेगी. वहीं 25 मई को सलेक्टेड कैंडिटेट की सूची जारी की जायेगी.

  • डीएवी बीएसइबी में 15 मई से 20 मई तक विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं. यहां फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. यहां एंट्रेंस एग्जाम 26 मई और सलेक्टेड कैंडिडेट की सूची 29 मई को जारी की जायेगी.

  • इस बार स्कूल के फॉर्म की कीमत नौ सौ से एक हजार रुपये है. कुछ स्कूलों में फॉर्म सोमवार से मिलेंगे.

16 से 20 मई तक मार्क्स वैरिफिकेशन के लिए दे सकते हैं आवेदन

सीबीएसइ की ओर से 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा, मार्क्स वेरिफिकेशन, री-इवैल्युएशन और फोटोकॉपी के लिए आवेदन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थियों से जुड़ी सूचना शनिवार को जारी की है.

  • वैरिफिकेशन ऑफ मार्क्स की तारीख 16 मई से 20 मई के बीच की जायेगी. इसके लिए प्रत्येक विषय के लिए विद्यार्थियों को 500 रुपए शुल्क देना होगा.

  • आंसर बुक की फोटोकॉपी 31 मई से लेकर एक जून तक प्राप्त किया जा सकता है. आंसर बुक के लिए 700 रुपए शुल्क देना होगा.

  • रीइवैलुएशन के लिए 5 जून से 6 जून तक आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को 100 रुपए शुल्क चुकाना होगा.

Also Read: राज्यपाल अचानक पहुंचे पाटलिपुत्र विवि के मूल्यांकन केंद्र, जून के पहले सप्ताह में जारी होगा स्नातक का परिणाम
वेबसाईट पर दे सकते हैं आवेदन 

बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in या परीक्षा संगम पर मूल्यांकन की गयी उत्तर पुस्तिकाओं और पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें