Bihar News: बांस लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी स्कॉर्पियो, दो की मौत, तीन जख्मी
दोनों गाड़ियां दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थीं. मझौली चौक पर ब्रेकर के पास बांस लदे ट्रैक्टर में पीछे से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां थाना क्षेत्र के मझौली चौक पर गुरुवार को अहले सुबह हुए भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेज दिया है. घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान दरभंगा के बहेड़ा थाना के सुस्ता के 70 वर्षीय गंगा प्रसाद मुखिया एवं अलीनगर थाने के धमौर के विजय मुखिया के रूप में हुई है. जख्मी लोगों में केवटी थाने के बानी बलहा की कविता देवी व उनका पुत्र विद्या सागर सहित तीन लोग शामिल हैं. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ियां दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थीं. मझौली चौक पर ब्रेकर के पास बांस लदे ट्रैक्टर में पीछे से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इसमें स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी कविता देवी ने बताया कि उसका नाती पटना के एक अस्पताल में भर्ती है. उसे देखने के लिए सभी लोग जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अहले सुबह लोग सड़क पर टहल रहे थे. पास में ही कुछ लोग चाय की दुकान पर बैठे थे.
अचानक से तेज आवाज हुई. इसके बाद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. देखा चौक पर बनाए गए ब्रेकर के पास बांस लदा ट्रैक्टर रुका हुआ है. ट्रैक्टर-ट्रॉली में स्कॉर्पियो घुसी हुई है. चीख पुकार मची है. किसी तरह स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ाया. स्कॉर्पियो से लोगों को निकाला. इसके बाद सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो चुकी थी. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि बांस लदे ट्रैक्टर-ट्राॅली में स्कॉर्पियो घुस जाने के कारण दो लोगों की मौत हुई है. सभी दरभंगा के हैं. सभी पटना जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.