महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो मुजफ्फरपुर में पलटी, 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर

Mahakumbh: महाकुंभ में शामिल होने के बाद वापस अपने घर जा रहे लोग एक ही परिवार के 9 लोग हादसे के शिकार हो गए. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | February 1, 2025 4:50 PM

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बाइकसवार को बचाने में हाई स्पीड स्कॉर्पियो कार पलट गई. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग नेपाल के मोहतरी के रहने वाले थे और महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस  लौट रहे थे.  

बाइक से स्टंट कर रहे थे लड़के

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हुई उस समय  फोरलेन पर बाइक से कुछ लड़के स्टंट कर रहे थे. तभी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से स्कॉर्पियो सामने आ गई. बाइक सवार लड़कों को बचाने मे स्कॉर्पियो पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई. यह देखकर बाइक लेकर युवक भाग गए. स्कॉर्पियो ने तीन से चार बार पलटी मारी जिसमें गाड़ी पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में  तीन महिला और दो पुरुष हैं.

इसे भी पढ़ें: यूं ही नहीं हुआ मखाना बोर्ड का ऐलान, देश में सबसे अधिक मखाना उत्पादन करने वाला राज्य है बिहार

एयरबैग ना खुलने से हुआ ज्यादा नुकसान

डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद शोर सुनकर आस पास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी. लोगों ने घायलों को निकालने और अस्पताल भेजने में मदद की. चार घायलों में एक बच्चा भी है जिन्हें स्थानीय एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना हो गई पर गाड़ी के एयरबैग नहीं खुले जिससे ज्यादा नुकसान हुआ.  

इसे भी पढ़ें: अबकी बार किसानों पर मेहरबान, मोदी सरकार ने बजट में अन्नदाताओं के लेकर किया बड़ा ऐलान

Next Article

Exit mobile version