बिहार: पूर्णिया में बारातियों से लदी गाड़ी ने ट्रक में मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, 9 जख्मी

Bihar News: पूर्णिया के मरंगा थाना के करीब बायपास पर बारातियों से लदी एक कार ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. 5 बारातियों की मौत हुई है जबकि 9 लोग जख्मी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 3:25 PM

Bihar News: शनिवार को पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 5 लोगों के मौत की जानकारी सामने आयी है. वहीं 9 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और 5 लोगों की मौत हो गयी. गाड़ी बारात की थी और अररिया के जोकिहाट से सभी बाराती खगड़िया के मानसी जा रहे थे. पूर्णिया के मरंगा थाना अंतर्गत बायपास पर से हादसा हुआ है.

बताया जा रहा है कि मरंगा थाना के पास बायपास पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी थी. तेज रफ्तार से आ रही बारातियों से लदी एक गाड़ी ने उस ट्रक में टक्कर मार दी. गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. जबकि अंदर बैठे 5 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 9 जख्मी हुए हैं. गाड़ी के अंदर कुल 14 लोग सवार थे.गाड़ी का नंबर BR 01PG5352 है. जबकि गाड़ी के शीशे पर असलम संग शाहिन के विवाह का स्टीकर लगा है.

Also Read: बिहार में अभी सात दिनों तक चलेगी लू, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए अपने जिले की वेदर रिपोर्ट..

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. लोगों ने बताया कि गाड़ी के परखच्चे इस कदर उड़ गए थे कि कई शव अंदर ही फंसे रह गए. काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें बाहर निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version