Loading election data...

बिहार: एक थाना ऐसा जहां से चोरी हो गयी स्कॉर्पियो, एसपी को पता चला तो लिया ये एक्शन

बिहार के थाने से स्कॉर्पियो कार चोरी होने का मामला सामने आया है. बड़ी बात ये है कि पुलिस की नाक के नीचे से ऐसी कार चोरी हुई जिसमें करीब 27 कार्टन शराब की बोतले भरी हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 2:40 PM

बिहार के थाने से स्कॉर्पियो कार चोरी होने का मामला सामने आया है. बड़ी बात ये है कि पुलिस की नाक के नीचे से ऐसी कार चोरी हुई जिसमें करीब 27 कार्टन शराब की बोतले भरी हुई थी. बताया जा रहा है कि सीवान के मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा पांच जून की रात गश्ती के क्रम में जफरा नहर के पास से एक स्कॉर्पियो बरामद की गयी थी, जिसमें 27 कार्टन विदेशी शराब छिपाकर ले जायी जा रही थी. शराब धंधेबाज पुलिस को देखकर गाड़ी को जीपीएस से लॉक कर फरार हो गये थे. स्कॉर्पियो को दूसरी गाड़ी से खींचकर शराब सहित थाने लाया गया, जिसके अगले दिन जब्त स्कॉर्पियो थाने से गायब हो गयी.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एएसआइ को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब को थाने के मालखाने में रखा गया तथा स्कॉर्पियो को थाना परिसर में रखा गया था. इस संबंध में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सात जून को दिन में ही स्कॉर्पियो थाना परिसर से गायब पायी गयी. इस मामले में उस अवधि में ओडी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त महेंद्र प्रसाद को निलंबित किया गया है तथा थानाध्यक्ष से अनुशासनिक कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. चूंकि गाड़ी जीपीएस से लॉक था ऐसे में यह संभव है कि वाहन मालिक, चालक अथवा इस गाड़ी के अंदरूनी सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी रखने वाले व्यक्ति द्वारा ही जब्त स्कॉर्पियो को थाने से चोरी की गयी होगी.

Also Read: बिहार में शराब से मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलेगा मुआवजा? जानिए नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जब्ती के वक्त गाड़ी का नंबर आदी रजिस्टर किया गया था. ऐसे में पुलिस वाहन मालिक के नाम-पता का सत्यापन कर स्कॉर्पियो की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि ये पहला मामला है जब थाने से कोई गाड़ी चोरी हुई है. पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version