आरा: वीडियो वायरल करने का देता था कबाड़ी दुकानदार धमकी, महिला के पति ने रिश्तेदारों संग मिलकर कर दी हत्या
आरा में कबाड़ी दुकानदार की हत्या का खुलासा बुधवार को एसपी प्रमोद कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान किया. गिरफ्तार किये गये एक महिला के पति और उसके तीन दोस्तों ने कबाड़ी दुकानदार की हत्या की बात स्वीकार कर ली.
आरा. बिहार भोजपुर जिले के गीधा औद्योगिक क्षेत्र के समीप कबाड़ी फैक्ट्री के समीप कबाड़ी दुकानदार की हत्या का खुलासा बुधवार को एसपी प्रमोद कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान किया. हत्या में अवैध संबंध का मामला सामने आया है. गिरफ्तार किये गये एक महिला के पति और उसके तीन दोस्तों ने कबाड़ी दुकानदार की हत्या की बात स्वीकार कर ली. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 4-5 फरवरी की रात में गीधा औद्योगिक क्षेत्र के प्लास्टिक फैक्ट्री के समीप गेंहू की खेत में एक कबाड़ी दुकानदार जय प्रकाश साह का शव बरामद किया गया था. जिसकी शिनाख्त में पता चला था कि वह मूलतः औरंगाबाद जिले का निवासी था.
महिला के पति ने रिश्तेदारो संग मिलकर की थी हत्या
कबाड़ी दुकानदार कुछ साल से गीधा में किराये के मकान में रहता था. इस कांड का खुलसा करने के लिए एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में गीधा ओपी इंचार्ज प्रभास कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की गई. वैज्ञानिक अनुसंधान और मृतक के सीडीआर से गठित टीम द्वारा डीआईयू टीम के सहयोग से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें गीधा ओपी क्षेत्र का बीरमपुर, बाकरनगर निवासी पिंटु साव, पिता अमरनाथ साव, कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र का आकाश कुमार पिता संजय कुमार गुप्ता, रविशंकर गुप्ता पिता झापस गुप्ता और धोबहा थाना क्षेत्र के बागी पाकड़ का रितिक कुमार पिता बिजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: सीवान में दुकानदार की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे व्यवसायी, भीड़ ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन
अवैध संबंध का वीडियो वायरल करने का दे रहा था धमकी
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पिंटू ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पिंटू साव ने बताया कि मेरी पत्नी के साथ जयप्रकाश का गलत संबंध जबरन बनाया था और उसका एक अश्लील वीडियो जय प्रकाश ने बना लिया था. उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल एवं अपलोड करने की धमकी देकर अक्सर बुलाकर गलत करता था. इसकी शिकायत महिला ने अपने पति पिंटू साव से की थी. घटना के दिन भी एक चिट्ठी में जय प्रकाश ने रात में आने के लिए महिला को लिखकर दिया था. इसके बाद पिंटू ने अपने रिश्तेदार आकाश, रवि गुप्ता एवं रीतिक कुमार के साथ मिलकर उसकी हत्या की गयी.