मुजफ्फरपुर स्टेशन पर स्क्रीनिंग व जांच बढ़ी, नेपाल व दूसरे स्टेट से आनेवालों की होगी जांच

सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने डॉक्टरों को पूरी निगरानी व सतर्कता बरतने के आदेश दिया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 10:29 AM

मुजफ्फरपुर. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में खासी सतर्कता बरती जा रही है. इस संबंध मे सभी पीएचसी, सदर अस्पताल मे डॉक्टर इलाज कराने आने वाले मरीजों को बीमारी के कारण, लक्षण व बचाव के बारे मे बता रहे हैं.

सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने डॉक्टरों को पूरी निगरानी व सतर्कता बरतने के आदेश दिया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से समीक्षा की.

उसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. सीएस ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ निजी कलीनिक और निर्सिग होम संचालकों को निर्देश जारी किया है कि ऐसे किसी भी मरीज के आने पर उनका इलाज गंभीरता से करे.

इसकी सूचना तत्काल उन्हे और उनके कार्यालय को दे, जिससे आगे कदम उठाया जा सके. इधर, बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी देने के लिये अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है.

सीएस ने बताया कि अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. रेलवे स्टेशन पर कर्मियों को दूसरे स्टेट और नेपाल से आये पर्यटकों, यात्रियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version