21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर रोगियों की पहचान के लिए भागलपुर में स्क्रीनिंग शिविर आज से, मेडिकल टीम का गठन किया गया

Bhagalpur news: सबौर प्रखंड के सुल्तानपुर भिट्ठी में कैंसर राेगियों की पहचान के लिए आज मंगलवार को कैंसर स्क्रीनिंग शिविर लगेगा. एक के बाद एक तीन शिविर का आयोजन छह, आठ व 10 दिसंबर को होगा.

भागलपुर: सबौर प्रखंड के सुल्तानपुर भिट्ठी में कैंसर राेगियों की पहचान के लिए आज मंगलवार को कैंसर स्क्रीनिंग शिविर लगेगा. एक के बाद एक तीन शिविर का आयोजन छह, आठ व 10 दिसंबर को होगा. छह दिसंबर को स्वास्थ्य उपकेंद्र सुल्तानपुर भिट्ठी में, आठ दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय ऊपरी भिट्ठी तालाब के पास और 10 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय भिट्ठी उर्दू मस्जिद के पास लगेगा.

शिविर की तैयारियां पूरी

बुधवार को सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने पीएचसी सबौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर सबौर प्रखंड के सुल्तानपुर मिट्टी पंचायत में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर लगाने का निर्देश दिया है. यह निर्णय राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के निर्देश के बाद लिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि सुल्तानपुर भिट्ठी व उसके निकटवर्ती क्षेत्रों की शत-प्रतिशत आबादी का कैंसर स्क्रीनिंग कराया जायेगा.

इधर, कैंसर रोगियों की पहचान के लिए पहली बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र भेजने वाले सुल्तानपुर भिट्ठी के निवासी व शिक्षक सुनील कुमार शिविर की सफलता के लिए ग्रामीणों को जांच कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

मेडिकल टीम का गठन किया गया

शिविर को लेकर एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है. इसमें एक चिकित्सक व दो महिला स्वास्थ्य कर्मी व एक कार्यालय परिचारी को शामिल हैं. टीम के सदस्य आवश्यक दवा व उपस्कर के साथ लोगों में कैंसर की जांच करेंगे. कैंसर स्क्रीनिंग का काम सदर अस्पताल के डॉ स्नेहिल नेतृत्व में किया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सबौर शिविर के आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे.

सिविल सर्जन को दिया जाएगा रिपोर्ट

प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक का दायित्व होगा कि संबंधित क्षेत्र की आशा व आशा फेसिलेटर के साथ शिविर उपस्थित रहेंगे. वहीं शत-प्रतिशत आबादी की जांच के लिए मेडिकल टीम का साथ देंगे. शिविर समाप्ति के बाद स्वास्थ्य जांच व कैंसर स्क्रीनिंग से संबंधित रिपोर्ट को सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. इस रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें