वफादार सुल्तान की सवारी कर निरीक्षण पर निकले एसडीएम साहेब, अस्पतालकर्मियों में मचा हड़कंप
एसडीएम एस जेड हसन शनिवार को एक अनोखे अंदाज में अपने सरकारी वाहन के बजाय अपने चहेते व वफादार घोड़े सुल्तान पर सवार होकर अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे. लेकिन उनके निरीक्षण से ज्यादा चर्चा उनके आने के तरीके को लेकर हो रही है.
त्रिवेणीगंज . त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन शनिवार को एक अनोखे अंदाज में अपने सरकारी वाहन के बजाय अपने चहेते व वफादार घोड़े सुल्तान पर सवार होकर अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे. लेकिन उनके निरीक्षण से ज्यादा चर्चा उनके आने के तरीके को लेकर हो रही है.
घोड़े पर सवार एसडीएम को देखते ही अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बाबत मरीजों से बातचीत कर जानकारी हासिल की.
घोड़े पर बैठ कर अस्पताल पहुंचे एसडीएम ने सबसे पहले जनरल वार्ड का दौरा किया. जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से मिलने वाले भोजन और नाश्ते के बारे में पूछताछ की. उन्होंने महिला वार्ड में पहुंच कर प्रसव कक्ष का जायजा लिया.
मौके पर चिकित्सक, जीएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. हालांकि एसडीएम के दौरे से ज्यादा चर्चा उनके घोड़े पर आने को लेकर हुई. लोगों ने कहा कि जिस तरह से वह अस्पताल पहुंचे, वह सभी के लिए हैरान करने वाला था.
मालूम हो कि एसडीएम एस जेड हसन प्रतिदिन सुबह में अपने चहेते व वफादार घोड़े सुल्तान पर सवार होकर भ्रमण के लिये निकलते हैं. इस दौरान घुड़सवारी के साथ-साथ निरीक्षण भी किया करते हैं.
कुछ दिन पूर्व भी घोड़े पर सवार होकर भ्रमण में सुबह-सुबह निकले एसडीएम ने व्यापार मंडल धान क्रय केंद्र के समीप धान लदे ट्रैक्टर को देख, वहां पहुंच गये थे. जहां उन्होंने उपस्थित ट्रैक्टर के चालक से आवश्यक पूछताछ की थी.
Posted by Ashish Jha