जहानाबाद में भवन निर्माण विभाग के SDO पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक, पर्स, मोबाइल सब लूट कर हुए फरार

जहानाबाद शहर से गया जाने वाली सड़क पर नौरू के पास सड़क लुटेरों ने अरवल जिले के भवन निर्माण विभाग में एसडीओ और मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलया गांव निवासी कुमुद रंजन को गोली मार दी. लुटेरों ने पहले एसडीओ को लूटने की कोशिश की और फिर विरोध करने पर गोली मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2023 9:29 PM

जहानाबाद में पटना-गया एनएच 83 स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरू गुमटी के समीप शनिवार की शाम अपराधियों ने ड्यूटी से लौट रहे भवन निर्माण विभाग के एसडीओ पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसा दी. जख्मी एसडीओ मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलेया गांव निवासी और हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा का पुत्र कुमुद रंजन बताए जाते हैं. जो फिलहाल अरवल में भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं.

ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे कुमुद

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमुद रंजन शनिवार की शाम अरवल से ड्यूटी खत्म कर बुलेट से अपने घर पलेया लौट रहे थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनकी बुलेट को रुकवा दी और ताबड़तोड़ तीन गोली मार कर बुलेट, मोबाइल, पर्स लेकर मौके से फरार हो गये. बताया जाता है कि अपराधियों के गोली मार कर भागने के बाद कुमुद रंजन सड़क पर खड़े हो गए और एक ऑटो से सहायता मांगी जिसके बाद जहानाबाद की ओर आ रहे एक ऑटो चालक ने उनकी मदद की और उन्हें बैठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

एसडीओ को मारी तीन गोली

ऑटो चालक ने बताया है कि जख्मी युवक ने गाड़ी रोकने पर सिर्फ इतना बताया कि हमें मार दिया है जिसके बाद वह यह सोच कर बिठा लिया कि मारपीट की घटना हुई है लेकिन अस्पताल में पहुंचने के कुछ ही देर बाद जख्मी पदाधिकारी अचेत हो गये. जख्मी पदाधिकारी के शरीर पर तीन जख्म के निशान पाये गये हैं. बताया जाता है कि अपराधियों ने एक गोली सिर में, दूसरी गोली जबड़े में एवं तीसरी गोली सीने में मारी है.

लूटपाट के दौरान गोली मारे जाने की आशंका

इधर गोलीबारी की घटना के बाद जिले की पुलिस हरकत में आ गयी और नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की. प्रथम दृष्टया जो जानकारी उभर कर सामने आयी है उसमें सड़क लूटपाट के दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की बात बतायी जा रही है. हालांकि यह बात लोगों को संदेह में डाल रही है कि अगर अपराधियों को लूटपाट करने की नियत होती और जख्मी व्यक्ति द्वारा विरोध किया जाता तो भय कायम करने के लिए शरीर के निचले हिस्से में अपराधी गोली मार सकते थे लेकिन सिर एवं छाती में तीन गोली मारना कहीं अपराधियों की हत्या की नियत तो नहीं थी.

Also Read: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की जमानत के लिए फोन कर मांगे गए रुपये, हिना शहाब ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

मामले की छानबीन कर रही पुलिस

फिलहाल एसडीपीओ राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. हालांकि जिस जगह पर अपराधियों ने गोली मारी है वह परसबिगहा, नगर थाना एवं भेलावर ओपी का सीमावर्ती इलाका बताया जाता है. अपराधी गोली मार कर किधर भागे इस बात का पुलिस पता लगाने में जुटी है.

Also Read: भोजपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, बीमा कंपनी के कर्मियों के सहयोग से तैयार करते थे फर्जी कागजात

परिजनों में एसपी के खिलाफ दिखा गुस्सा

हम पार्टी के नेता सह जख्मी युवक के भाई चुन्नू शर्मा समेत कई लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए कहा है कि जिले में पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. राह चलते आम लोगों को निशाना बना रहे हैं और घटना घटने के बाद जब जिले के एसपी को गोलीबारी जैसे गंभीर घटना से अवगत कराने के लिए फोन किया जाता है तो फोन नहीं उठाते हैं. चुन्नू ने बताया कि कई बार मोबाइल से संपर्क किये जाने पर बात नहीं होने पर नगर थाना इंस्पेक्टर निखिल कुमार को मामले की जानकारी दी गयी. फिलहाल वह अपने भाई को गोली लगने से काफी घबराये हुए दिख रहे थे.

Also Read: बक्सर: सड़क हादसे की सूचना पर जा रही पुलिस गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, गुस्साये लोगों ने पुलिस पर किया हमला

Next Article

Exit mobile version