16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नाव हादसे में लापता 4 लोगों में 2 के शव बरामद, गंगा में डूबे भोजपुर के 4 युवकों की भी मिली लाश

बिहार में गंगा दशहरा के दिन रविवार को अलग-अलग घटनाओं में डूबे 6 लोगों का शव बरामद किया गया है. बाकि 2 लोगों की खोज सोमवार को जारी है.

गंगा दशहरा के दिन रविवार को बिहार में अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबने से कई लोग लापता हो गए. भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव निवासी चार युवक नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूबकर लापता हो गए थे. जबकि पटना के बाढ़ में गंगा में एक नाव पलट गयी जिसमें 4 लोग लापता थे. दोनों घटनाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार के बाद सोमवार को भी जारी रहा. भोजपुर में चारो युवकों के शव बरामद किए गए जबकि पटना के बाढ़ में नाव हादसे में लापता 4 लोगों में 2 लोगों के शव बरामद किए गए हैं.

पटना नाव हादसा में दो लापता लोगों का शव बरामद

पटना के बाढ़ अंतर्गत सुप्रसिद्ध उमानाथ गंगा नदी घाट पर नाव हादसा रविवार को हुआ था. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ खचाखच भरी हुई थी. एक नाव पर सवार होकर नालंदा के कुछ लोग गंगा के पार जा रहे थे. बीच में ही नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस नाव में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे जिनमें कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन 4 लोग गहरे पानी में डूब गए. चारों की खोज रविवार को की गयी लेकिन उनका अता-पता नहीं चला था. सोमवार को 4 लापता लोगों में दो लोगों के शव गोताखोरों ने बरामद किए हैं. जबकि बाकि बचे दो लोगों की तलाश जारी है.

ALSO READ: पटना नाव हादसा: रिटायर चीफ जीएम ने बुक की थी नाव, मां का श्राद्ध करके शुद्ध होने गए और गंगा में समा गया परिवार

भोजपुर के चार युवक सेल्फी के चक्कर में गंगा में डूबे

वहीं भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव के रहने वाले चार युवक रविवार को गंगा में स्नान करने गए. लेकिन नहाने के दौरान रील्स बनाने के चक्कर में एक युवक गहरे पानी में चला गया और उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक करके तीन अन्य युवक भी गहरे पानी में जाकर डूब गए. इन युवकों की खोज रविवार से जारी थी.

एक दिन बाद चारो युवकों के शव बरामद किए गए

मिली जानकारी के अनुसार, चारो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. घटना  उतर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत लालगंज ओपी क्षेत्र के शिवपुर घाट पर हुई  थी. एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम रविवार से ही चारो को पानी में खोज रही थी. सोमवार को सभी के शव बाहर निकाले गए. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है.   बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने इन चारो युवकों के मौत पर दुख प्रकट किया है और परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिये जाने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें