तबलीगी जमात के लोगों के साथ सफर करने वाले कहलगांव के 32 रेल यात्रियों की तलाश शुरू

दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में ठहरे तबलीगी जमात के लोगों के साथ 13 से 23 मार्च के बीच ट्रेन में सफर करने वालों की रेल प्रबंधन ने लिस्ट जारी की है. इधर डीडीसी के निर्देश पर अनुमंडल के 32 ऐसे लोगों की तलाश शुक्रवार से युद्धस्तर पर शुरू कर दी गयी.

By Radheshyam Kushwaha | April 4, 2020 11:51 AM
an image

भागलपुर. दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में ठहरे तबलीगी जमात के लोगों के साथ 13 से 23 मार्च के बीच ट्रेन में सफर करने वालों की रेल प्रबंधन ने लिस्ट जारी की है. इधर डीडीसी के निर्देश पर अनुमंडल के 32 ऐसे लोगों की तलाश शुक्रवार से युद्धस्तर पर शुरू कर दी गयी, जिन्होंने तबलीगी मरकज के लोगों के साथ जाने-अनजाने में सफर किया है. ऐसे लोगों की पहचान और सत्यापन कर स्थानीय आइसोलेशन वार्ड में रखने और यदि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे तो जांच के लिए सैंपल लेने का निर्देश जारी किया गया है. रेलवे की मदद से संदिग्धों को चिह्नित किया गया है. इनके नाम, पता, यात्रा की तिथि व फोन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है.

बनाये गये आइसोलेशन वार्ड

बीडीओ विजय सौरभ ने बताया कि जिला के निर्देश पर इस हालात से निबटने के लिए कहलगांव स्थित टाउन हॉल, शारदा पाठशाला व गणपत सिंह उवि को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. इन संदिग्धों की तलाश के लिए जनप्रतिनिधियों व संबंधित थानों की भी मदद ली जा रही है. संदिग्धों से फोन पर संपर्क कर उनके मौजूदा ठिकाने की जानकारी ली जा रही है.

ऐसे लोगों की तलाश में देरी से बढ़ सकती है मुसीबत

तबलीगी जमात वालों के साथ सफर करने वाले 32 लोगों की तलाश में जितनी देरी होगी, खतरा उतना ही बढ़ता चला जायेगा. कोरोना संदिग्धों की संख्या भी बढ़ सकती है.

शाहकुंड के दो लोगों ने भी किया था तबलीगी जमात वालों के साथ सफर

भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड की दीनदयालपुर पंचायत के कोडंडा गांव के भी दो लोगों ने तबलीगी जमात के लोगों के साथ सफर किया था. दोनों की पहचान कर ली गयी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि कोडंडा गांव के दो लोग मरकज के लोगों के साथ सफर किया था. दोनों गांव लौटे हैं या नहीं इसका पता लगाया जा रहा है. इधर ग्रामीण कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहे हैं.

कहलगांव में तेज बुखार से पीड़ित युवक को मायागंज भेजा

कहलगांव प्रखंड के एक गांव के युवक को अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को स्क्रीनिंग के बाद आगे की जांच के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. वह तीन दिनों से तेज बुखार से पीड़ित है. इलाज के बाद भी बुखार नहीं उतरने पर एहतियातन घर में ही उसे अलग रहने की सलाह दी गयी थी. शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजन उसे अनुमंडल अस्पताल ले गये. जांच के बाद उसे एंबुलेंस से मायागंज भेजा गया. अनुमंडल अस्पताल सूत्रों के अनुसार मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उसे भर्ती किया गया है. उसके गांव के ही एक जनप्रतिनिधि ने बताया कि इसी गांव में एक और युवक भी पिछले तीन दिनों से तेज बुखार से पीड़ित है.

उसके परिजन ग्रामीण डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं. जनप्रतिनिधि ने बताया कि उनकी पंचायत और आसपास की दो पंचायतों में हाल ही में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से भी कई लोग आये हैं, जिन्हें एहतियातन 14 दिनों के लिए पंचायत में बने क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने ही बताया कि रात के अंधेरे में ये लोग क्वारेंटीन सेंटर से निकल कर अपने-अपने घर परिजन से मिलने चले जाते हैं. इसकी सूचना मिलने पर कहलगांव के अपर एसडीएम शंभु शरण सिंह ने क्वारेंटीन सेंटर पहुंच कर यहां रहने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश स्थानीय थानाध्यक्ष को दिया गया है.

Exit mobile version