Video: बिहार में चोरी हुए तालाब की तलाश शुरू, कब्जाधारी का सामान जब्त कर प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

दरभंगा में जिलाधिकारी के आदेश के बाद गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. सदर अंचलाधिकारी इंद्रासन साह और डीसीएलआर संजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से खुदाई कर तालाब के पुराने स्वरूप को वापस लाने का प्रयास शुरू किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2024 6:32 PM

Bihar News : दरभंगा  में रातोरात गायब हुए तालाब को पुराने स्वरूप में लाने का कवायत हुई शुरू

बिहार के दरभंगा जिले में रातों-रात गायब हो गए तालाब को बरामद करने की कवायद शुरू हो गई है. गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद सदर अंचलाधिकारी इंद्रासन साह और डीसीएलआर संजीत कुमार पुलिस टीम के साथ विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 स्थित गायब तालाब के लोकेशन पर पहुंचे. जहां कार्रवाई करते हुए कब्जाधारी का सामान जब्त कर लिया गया है. साथ ही वहां निर्मित ढांचे को धराशायी करते हुए जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू कर दी गई है. ताकि तालाब एक बार फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौट सके.

डीसीएलआर संजीत कुमार ने बताया कि तालाब चोरी होने की जानकारी हमें मीडिया के माध्यम से हुई. इसके बाद जब मामले की जांच की गई तो यह पता चला की तालाब की चोरी नहीं हुई बल्कि इसका स्वरूप बदल दिया गया है. इसके बाद कोर्ट से हमें इस तालाब को फिर से पुराने स्वरूप में लाने का अंतरिम आदेश मिला. वहीं जमीन पर कब्जा जताने वाले यशवंत कुमार मंडल का कहना है कि जिस जमीन को तालाब बताया जा रहा है, वो कभी तालाब था ही नहीं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश के विरुद्ध वो कोर्ट जाएंगे.

Also Read: बिहार के दरभंगा में तालाब हुआ गायब, भू- माफिया पर कब्जा करके झोपड़ी बनाने का आरोप, जानिए डीएम का आदेश

Next Article

Exit mobile version