बिहार: गया में सर्च ऑपरेशन के दौरान AK- 47 के 185 कारतूस जब्त, दस्ते के साथ भागा नक्सली नेता अरविंद भुइंया
गया में नक्सली बड़ी साजिश की तैयारी में थे. नक्सली कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान गुप्त सूचना पर मिली जानकारी पर छापेमारी की तो भारी मात्रा में कारतूस व पिस्तौल वगैरह बरामद हुए.
गया में फिर एकबार नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे और उनकी मंशा पर पुलिस ने पानी फेर दिया. पहाड़ी से पुलिस ने भारी तादाद में कारतूस व पिस्तौल आदि जब्त किए. छापेमारी के दौरान नक्सलियों की कई सामग्री बरामद की गयी. वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली नेता अरविंद भुइंया अपने दस्ते के साथ भाग निकला.
पहाड़ी पर छापेमारी
रोशनगंज थाना क्षेत्र के परसाचुआ-बिकोपुर गांव के नजदीक पहाड़ी से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में कारतूस, मैगजीन, देसी पिस्तौल आदि जब्त किये हैं. इस अभियान में कोबरा की 205वीं बटालियन व 159वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए.
बरामद हुए ये सामान..
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बिकोपुर परसाचुआ गांव के नजदीक पहाड़ी जंगली इलाकों से एक पिस्टल, एके 47 की एक मैगजीन, एके 47 के 185 कारतूस, एक पिस्टल पत्रिका ,पांच नग पिस्टल राउंड , एक मैगजीन पाउच , एक बेल्ट ,एक पिस्टल पाउच , एक स्क्रू ड्राइवर , हाथ की कुरकुरी , साबुन ,दो डायरी , तेल, चुनौटी , फंटरूल , काला रंग व एक सेविंग रेजर बरामद हुआ है.
Also Read: बिहार: गैंग से अलग होकर भागलपुर रूट की ट्रेनों में अपराध करना पड़ा महंगा, सुपारी देकर बेरहमी से करवा दी हत्या
पुलिस को मिली सूचना..
बरामदगी के बाद इस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी देते चलें की सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सली नेता अरविंद भुइंया अपने दस्ते के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना पर सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन ने रणनीति बनाते हुए संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया.
अरविंद भुइंया अपने दस्ते के साथ भाग निकला
हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही अरविंद भुइंया अपने दस्ते के साथ भागने में सफल रहा. लेकिन, नक्सलियों के अड्डे से पुलिस कारतूस, मैगजीन व पिस्टल बरामद करने में कामयाब रही है. इस मामले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.