बिहार: भागलपुर व बांका में बम रखने वालों की अब खैर नहीं, नवगछिया के भी संदिग्ध इलाकों में चलेगा सर्च ऑपरेशन

Bihar Crime News: भागलपुर में लगातार हो रहे विस्फोट की घटना पर अब पुलिस मुख्यालय गंभीर है. बांका व भागलपुर समेत पुलिस जिला नवगछिया में भी पुलिस अब नयी तैयारी में है. बम बनाने व रखने वाले संदिग्ध इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 10:27 AM

Bihar Crime News: भागलपुर के हुसैनाबाद में हुए धमाके की जांच अभी भी जारी है. कुरैशी मिस्त्री टोले में हुए विस्फोट की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. इस धमाके की जांच के लिए आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) और सीआइडी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल लैब के वैज्ञानिकों ने दो बार घटनास्थल की जांच की और सैंपलों को इकट्ठा किया है. वहीं इस धमाके के बाद अब केंद्रीय एजेंसी से लेकर पुलिस मुख्यालय तक गंभीर दिख रहा है. भागलपुर, नवगछिया व बांका जिले के उन जगहों को चिन्हित किया जाएगा जहां बम बनाने या रखने का काम चल रहा है.

भागलपुर में नहीं थम रही घटनाएं

भागलपुर में विस्फोट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी महीने में नाथनगर में एक बम विस्फोट की घटना घटी और इसकी जद में आकर कई बच्चे जख्मी हो गए. वहीं कुछ ही दिनों के बाद बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें एक घर जमींदोज हो गया. इस घर में रहने वाले एक किशोर की मौत हो गयी. जबकि परिवार की महिला समेत कई अन्य जख्मी हो गए. विस्फोट की वजह क्या है इसकी जांच अभी तक जारी है. विस्फोट सिलिंडर से हुआ या बारूद से, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.

Also Read: बिहार: बारूद के ढेर पर है भागलपुर का नाथनगर इलाका, बम विस्फोट की हर घटना को भूल बैठती है पुलिस
बांका व भागलपुर के संदिग्ध इलाकों में सर्च ऑपरेशन

हुसैनाबाद विस्फोट की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय भी अब गंभीर दिख रहा है. मुख्यालय इस मामले में पल-पल की रिपोर्ट ले रहा है. एटीएस की टीम दो बार पटना से घटनास्थल पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय से लेकर रेंज डीआइजी, एसएसपी और सिटी डीएसपी मामले की जांच में हुए प्रोग्रेस को लेकर पल-पल की रिपोर्ट एसआइटी के सदस्यों से लेते रहे.वहीं भागलपुर के डीआइजी ने बताया कि अब भागलपुर, बांका व पुलिस जिला नवगछिया में संदिग्ध इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

एक्सप्लोसिव स्निफर डॉग की ली जाएगी मदद

भागलपुर रेंज के डीआइजी विवेकानंद ने कहा कि विस्फोट की घटनाओं को लेकर भागलपुर सहित बांका और नवगछिया के पुलिस अधीक्षकों को उनके क्षेत्र में ऐसे इलाकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, जहां बम बनाये जाने या रखे जाने की सूचना है. ऐसे जगहों पर डॉग स्क्वायड की टीम एक्सप्लोसिव स्निफर डॉग की मदद से विशेष सर्च ऑपरेशन चलाने वाले हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर थाना स्तर पर भी ज्यादा से ज्यादा मानवीय सूचनाओं का संकलन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version