अमित शाह का बिहार दौरा: लखीसराय समेत 3 जिलों के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी, 15 टीमें शामिल
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार के लखीसराय पहुंचने वाले हैं जहां जनसभा को वो संबोधित करेंगे. इस बीच लखीसराय समेत आस-पास के तीन जिलों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. जानिए क्या है पूरी तैयारी..
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जून को बिहार आने वाले हैं. गृह मंत्री मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लखीसराय के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. वहीं लखीसराय समेत जमुई व मुंगेर जिले अंतर्गत आने वाले नक्सल प्रभावित इलाकों में सघन छापेमारी की जा रही है.
दर्जन भर से अधिक टीम कर रही छापेमारी
गृह मंत्री अमित शाह 29 जून यानी गुरुवार को बिहार आने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर भाजपा संगठन से लेकर प्रशासन तक तैयारी में जुटी है. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापेमारी भी जारी है. लखीसराय, मुंगेर व जमुई जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल अलग-अलग टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन
तीनों जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबल छापेमारी कर रहे हैं. एसएसबी, एसटीएफ और सीआरपीएफ इनमें शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, दर्जन भर से अधिक टीमें अलग-अलग छापेमारी कर रही है. हालांकि एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि ये सर्च ऑपरेशन बीते तीन दिनों से जारी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यक्रम लखीसराय में हो रहा है. लेकिन ये नॉर्मल ऑपरेशन है जो जारी है.
Also Read: जब भाजपा सांसद ने भूलवश नीतीश कुमार को बता दिया प्रधानमंत्री, जिलाध्यक्ष ने टोका तो किया सुधार
दिल्ली से आयी सिक्युरिटी की सलाह
आगामी 29 जून को निर्धारित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लखीसराय में कार्यक्रम को लेकर दिल्ली से आये सिक्युरिटी कमांडेंट सुमंत कुमार झा ने जिला प्रशासन के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता को जताया.
डीएम ने की बैठक
डीएम अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते कमांडेंट ने कहा कि जेड प्लस और एसओ प्रोडक्टिव प्रदत्त सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में अपनी सर्विस लाइफ का सर्वाधिक आउटपुट देने का प्रयास करे. कारकेड व्यवस्था उत्तम रखने की उन्होंने सलाह दी. स्थानीय पदाधिकारियों को पास निर्गत करने के साथ-साथ ड्रेस का उपयोग गलत ढंग से न हो सके, इसके लिए तेजतर्रार स्थानीय पदाधिकारी की नियुक्ति पर बल दिया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan