पटना. स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले बिहार विधान परिषद के चुनाव में एनडीए के अंदर सीट बंटवारा हो गया है. 12 सीटों पर भाजपा, 11 सीटों पर जदयू और एक सीट भाजपा अपने कोटे से राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी अर्थात पशुपति कुमार पारस की पार्टी को देगी. इस प्रकार राजग ने अपने 24 उम्मीदवारों के सीटों का पार्टीवार घोषणा कर दी है.
बिहार में विधान परिषद चुनाव में सीटों के फॉर्मूले को लेकर पटना के होटल चाणक्य में भाजपा और जदयू नेताओं की दोपहर चार बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें यह घोषणा की गयी है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल जी, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा इस मौके पर मौजूद थे. भूपेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भाजपा औऱ जदयू के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है और दोनों पार्टियां एमएलसी चुनाव साथ मिलकर मजबूती से लड़ेगी.
राजग के बीच हुए सीटों समझौते में दो सहयोगी हम और वीआइपी को कोई भी सीट नहीं मिली है. भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा कि रालोसपा को भी एक सीट भाजपा अपने कोटे से दे रही है. ऐसे में देखा जाये तो भाजपा और जदयू के बीच 13-11 का समझौता हुआ है.
-
रोहतास
-
औरंगाबाद
-
सारण
-
सिवान
-
दरभंगा
-
पूर्वी चंपारण
-
समस्तीपुर
-
किशनगंज
-
कटिहार
-
सहरसा
-
बेगूसराय
-
गोपालगंज
-
पटना
-
भोजपुर
-
गया
-
नवादा
-
मुजफ्फरपुर
-
सीतामढ़ी
-
भागलपुर
-
मुंगेर
-
नालंदा
-
मधुबनी
-
पश्चिम चंपारण
वैशाली सीट रालोसपा को दी गयी है. इस से पहले बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और इस मुलाकात में सब कुछ तय कर लिया गया था. विधान परिषद चुनाव में भाजपा और जदयू के अलावे रालोजपा को भी एडजस्ट किया गया है.