तीन मिनट में स्वतंत्रता सेनानी व श्रमिक एक्सप्रेस में सीट फुल, जानें कब तक है वेटिंग सूची दो सौ के पार

12 सितंबर से रेलवे 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. इन ट्रेनों के लिए गुरुवार की सुबह आठ बजे से ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट कटना शुरू हुआ. सुबह आठ बजे के बाद मात्र तीन मिनट में उत्तर बिहार से जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर से बलसाड जानेवाली श्रमिक एक्सप्रेस की सीट फुल हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2020 8:08 AM

नितेश, मुजफ्फरपुर : 12 सितंबर से रेलवे 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. इन ट्रेनों के लिए गुरुवार की सुबह आठ बजे से ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट कटना शुरू हुआ. सुबह आठ बजे के बाद मात्र तीन मिनट में उत्तर बिहार से जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर से बलसाड जानेवाली श्रमिक एक्सप्रेस की सीट फुल हो गयी.

ऑफिशियल वेबसाइट भी क्रैश

ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार चली गयी. आइआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट भी क्रैश हो गयी. जंक्शन पर एक भी यात्री को कंफर्म टिकट नहीं मिला. जंक्शन स्थित काउंटर पर यात्री जब तक फॉर्म भर कर देते, तब तक कर्मचारियों ने बताया कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट हो गयी.

छठ के समय भी लंबी वेटिंग लिस्ट

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में छठ के लिए सीट बुक हो गयी है. 15 से 19 नवंबर तक वेटिंग लिस्ट 200 के पास चली गयी है. वहीं नयी दिल्ली से आनेवाली ट्रेन में भी लंबी वेटिंग लिस्ट है. जिन यात्रियों को ट्रेन में जगह मिल गयी है, वे काफी खुश हैं.

कई ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट लंबी

कोरोना संक्रमण के कारण कम ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इससे दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति, वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, पवन एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार जा चुकी है.

02561 बिहार संपर्क क्रांति एक्स.

दिनांक एसी थ्री स्लीपर

12 सितंबर 85 451

13 सितंबर 62 424

14 सितंबर 62 417

15 सितंबर 69 258

16 सितंबर 90 344

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version