औरंगाबाद में चार दिनों के अंदर चोरी की दूसरी बड़ी घटना, रिलायंस टेडर्स से लाखों के जेवर गायब
चार दिन पहले ही आईडीबीआई का एटीएम काटकर 22 लाख की चोरी कर ली गई थी.
औरंगाबाद. नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ पर स्थित रिलायंस टेडर्स का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की जेवरात की चोरी कर ली हैं. घटना मंगलवार रात की है.
जानकारी के अनुसार रिलायंस टेडर्स के सभी कर्मचारी रात में संस्थान को बंद कर घर पर चले गये. जब बुधवार की सुबह यहां पर आये तो देखा कि शटर टूटा हुआ है.
पहले तल के काउंटर पर रखे गए लाखों रुपये के जेवर गायब हैं. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार व डीएएसपी विजय कुमार घटना स्थल पहुंचे.
मामले की छानबीन की जा रही है. इधर घटना की सूचना पर सांसद सुशील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं.
घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया हैं. चार दिन पहले ही आईडीबीआई का एटीएम काटकर 22 लाख की चोरी कर ली गई थी.
पुलिस अब तक उस मामले की भी जांच कर रही है. सांसद सुशील कुमार ने कहा कि औरंगाबाद पुलिस के लिए घटना शर्मनाक. पुलिस गश्ती पर कार्रवाई की मांग की.
Posted by Ashish Jha