14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फर्जी शिक्षकों की दूसरी लिस्ट जारी, 63 अध्यापकों पर FIR दर्ज कराने का आदेश

बिहार में फर्जी शिक्षकों की दूसरी लिस्ट जारी की गयी है. आदेश में डीएम ने कहा है कि निर्धारित अवधि तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने वाले नियोजन इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिन शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में फर्जी तरीके से बहाल हुए शिक्षकों की एक और सूची शिक्षा विभाग ने जारी की है. इसमें 63 शिक्षकों के नाम हैं, जिन्होंने फर्जी तरीके से पंचायत और प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाइयों से सेटिंग कर बहाली करा ली थी. गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इन सभी शिक्षकों पर शिक्षा विभाग को FIR दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है. डीएम की सख्ती के बाद शिक्षा विभाग के स्थापना के डीपीओ जमालुद्दीन ने बुधवार को संबंधित नियोजन इकाइयों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट भेजी है. पांच फरवरी तक सभी नियोजन इकाइयों को संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करानी है.

निर्धारित अवधि तक प्राथमिकी दर्ज

जारी आदेश में डीएम ने कहा है कि निर्धारित अवधि तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने वाले नियोजन इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिन शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है, उनमें बरौली प्रखंड की खजुरिया नियोजन इकाई की रानी कुमारी, रिंकू कुमारी, मोबल बिरैचा की कुमारी आभा, बैकुंठपुर प्रखंड के खैरा आजम नियोजन इकाई की नीतू कुमारी, बंगरा के नागेंद्र कुमार राम, कतालपुर के उमेश कुमार राम, बंधौली बंधौरा राजीव सुमन, पूजा कुमारी, बैकुंठपुर की कुमारी प्रीति सिंह, अमित कुमार, कुचायकोट प्रखंड के खजुरी नियोजन इकाई के अमित कुमार, कुचायकोट की अलका कुमारी, दुर्ग मटिहनिया के अमित कुमार, कुमारी पूनम, अहियापुर की कुमारी प्रियंका, सेमरा की कुमारी पारू, अहिरौली दुबौली की शांति कुमारी, सोनहुला गोखुल की कुमारी अनामिका का नाम लिस्ट में शामिल है.

इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

वहीं कुमारी मनीषा, रामपुर माधो की कुमारी अनिता भारती, सल्लेहपुर की कुमारी ममता सिंह, बनकटा की सालिनी कुमारी, सेमरा की कुमारी दीपमाला, मांझा प्रखंड के बंगरा नियोजन इकाई की अंशु कुमारी, स्नेहा विश्वकर्मा, बथुआ के सुमित कुमार, भैंसहीं की नेहा पांडेय, कुमारी पूजा गुप्ता, कुमारी दीपिका यादव, छवही तक्की की जोहरा सफदर, सबीना खातून, राजीव कुमार, देवेंद्र कुमार गुप्ता, रुखसार, प्रदीप कुमार राय, देवापुर शेख पुर्दिल में प्रियंका कुशवाहा, मधु सरेया की आंचल कुमारी, राकेश राम, रीना कुमारी, सुमन कुमारी, प्रखंड नियोजन इकाई मांझा अशोक कुमार, मांझा पश्चिमी पंचायत नियोजन इकाई की अनिता कुमारी, नेमुइया पंचायत की रवींद्र कुमार, मांझा पूर्वी के अरुण कुमार, सिधवलिया प्रखंड के लोहिजरा पंचायत नियोजन इकाई की सुधा कुमारी, विजयीपुर प्रखंड की मुसहरी पंचायत की कुमारी मनीषा, हथुआ प्रखंड के पचफेड़ा नियोजन इकाई के अनीष कुमार मांझी के नाम शामिल है.

Also Read: गोपालगंज में पानी बहाने को लेकर हुआ विवाद, पति-पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
शिक्षकों के बीच हड़कंप

भोरे प्रखंड की सिसई पंचायत के सुनील कुमार यादव, कोरेया पंचायत नियोजन के शिवम सरोज, भोरे की कुमारी जूही सिंह, बगहवा मिश्र के गुंजन यादव, भोरे पंचायत के प्रभात कुमार, मुन्ना कुमार, रकबा की कविता यादव, पंचदेवरी प्रखंड के भगवानपुर नियोजन इकाई के दीपक कुमार यादव, उचकागांव प्रखंड के प्रखंड नियोजन इकाइ के अनूप कुमार चतुर्वेदी, सोनी देवी, पंचायत नियोजन इकाई बलेसरा के प्रमोद कुमार यादव, प्रखंड नियोजन इकाइ फुलवरिया माया रानी, कुमारी आकांक्षा, पंचायत नियोजन गिदहां श्वेता सिंह, अमिना खातून, अब्दुल अहमद सिद्दीकी, पूजा यादव, मजिरवां कला की शबनम नाज, कररिया की कुमारी चांदी शर्मा के नाम शामिल हैं. इन शिक्षकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी. ऐसे में इन शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें