Loading election data...

NTPC News : बाढ़ के स्टेज-I की दूसरी इकाई हुई सिंक्रनाइज, बिहार को इस यूनिट से मिलेगी अतिरिक्त बिजली

NTPC News : एनटीपीसी प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने बताया कि बाढ़ संयंत्र के 660 मेगावाट के स्टेज -I की दूसरी इकाई को आज सुबह साढ़े नौ बजे ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक सिंक किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2023 3:43 PM

NTPC News : एनटीपीसी बाढ़ में स्टेज-I की दूसरी इकाई ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक सिंक्रनाइज़ कर ली गयी है. आज सुबह 9:30 बजे एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिती में संयंत्र की 660 मेगावाट की इस इकाई का सिंक्रनाइज़ेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. एनटीपीसी बाढ़ के कार्यकारी निदेशक असित दत्ता ने उम्मीद जतायी है कि मई तक इस यूनिट से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा, वहीं मार्च 2024 के अंत तक शेष अंतिम इकाई को भी चालू कर दिया जाएगा.

उन्होंने आगे बताया कि, संयंत्र के सफल सिंक्रनाइज़ेशन से इसकी कमिशनिंग , तद्पश्चात वाणिज्यिक प्रचालन का मार्ग प्रशस्त होगा. सिंक्रनाइज़ेशन प्रक्रिया के तहत प्लांट लोड फैक्टर को देखने के लिए इसे ग्रिड से जोड़ा गया है ताकि संयंत्र के अन्य सभी पहलू सही तरीके से काम कर रहे हैं, यह सुनिश्चित किया जा सके. संयंत्र के सिंक हो जाने के बाद, यदि यह केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार टर्बाइन, बॉयलर, जल प्रवाह आदि जैसे सभी मानदंडों और मापदंडों को पूरा करता है तो इसे लगातार 72 घंटे तक पूर्ण लोड पर चलाया जाएगा.

एनटीपीसी प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने बताया कि बाढ़ संयंत्र के 660 मेगावाट के स्टेज -I की दूसरी इकाई को आज सुबह 9:30 बजे ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक सिंक किया गया. संयंत्र ने वांछित क्षमता हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि सफल सिंक्रोनाइजेशन से यूनिट के चालू होने का मार्ग प्रशस्त होगा। एनटीपीसी बाढ़ के स्टेज- I की शेष अंतिम इकाई को भी वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान चालू कर दिया जाएगा. वर्तमान में बिहार राज्य को स्टेज-2 की दो इकाइयों से 1,198 मेगावॉट व स्टेज -I की एक यूनिट से 405 मेगावाट बिजली मिल रही है अन्य दो यूनिटों के वाणिज्यिक उत्पादन के बाद इससे 810 मेगावॉट की अतिरिक्त बिजली मिलेगी.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में एनटीपीसी बिहार को अपने विभिन्न संयंत्रों के माध्यम से 6560 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा है. इस यूनिट से वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ होने के बाद जहां बाढ़ प्लांट से मिलने वाली बिजली 1603 मेगावाट से बढ़कर 2000 मेगावाट से कुछ ज्यादा हो जायगा , वहीं एनटीपीसी से बिहार का कुल बिजली आवंटन का कोटा बढ़कर 6950 मेगावाट से भी ज्यादा हो जाएगा.

बाढ़ परियोजना राज्य में एनटीपीसी की सुपर क्रिटिकल तकनीक आधारित सबसे बड़ी बिजली परियोजना है, जिसमें 660MW की 5 इकाइयों के साथ 3300MW की कुल स्थापित क्षमता है. एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I के कार्यकारी निदेशक डी एस जी एस एस बाबजी ने आगे बताया कि वर्तमान में एनटीपीसी ने बिहार राज्य में कुल 80,000 करोड़ रूपये से भी अधिक के निवेश से कुल 6 संयंत्रो द्वारा 8410 मेगावाट की विद्युत स्थापित उत्पादन क्षमता हासिल किया है,जबकि 1320 मेगावाट की परियोजना निर्माणाधीन हैं. वर्तमान में एनटीपीसी से बिहार को 6560 मेगावाट का विद्युत आवंटन है जो इस यूनिट से वाणिज्यिक उत्पादन के शुरू होने के बाद मिलने वाली 405 मेगावाट बिजली के बाद बढ़ कर 6950 मेगावाट हो जाएगा.

Also Read: एनटीपीसी ने मनाया 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस, दोहराई ‘सुरक्षा प्रथम’ के प्रति प्रतिबद्धता

देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी देश की बिजली जरूरतों को पूरा करने में एक अग्रणी व प्रभावी भूमिका निभा रही है और आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. वर्तमान में एनटीपीसी की 63 विद्युत संयंत्रों जिनमें 27 से भी अधिक नवीकरणीय व जल विद्युत परियोजनाएं शामिल हैं, की स्‍थापित क्षमता बढ़कर 71,594 मेगावाट से भी अधिक हो गयी है. देश भर में स्‍थित कंपनी की 17,000 मेगावाट से अधिक की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं में कई सौर परियोजनाएं भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version