राहुल गांधी को ठंड नहीं लगने का खुल गया राज, संजय जायसवाल ने बतायी ये वजह
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गांधी को ठंड नहीं लगती है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भीषण सर्द मौसम में भी वो उजले हाफ टी-सर्ट में चलते नजर आते हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर पहुंची है और यह यात्रा आगे कश्मीर की ओर बढ़ रही है.
पटना. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गांधी को ठंड नहीं लगती है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भीषण सर्द मौसम में भी वो उजले हाफ टी-सर्ट में चलते नजर आते हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर पहुंची है और यह यात्रा आगे कश्मीर की ओर बढ़ रही है. राहुल गांधी को इस कड़ाके की ठंड में भी हाफ टीशर्ट में चलता देखकर हर कोई हैरान है. इसपर तरह-तरह की बयानबाजी हो रही है. पिछले दिनों AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी राहुल के ठंड नहीं लगने पर व्यंगात्मक बयान दिया था. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तो इस पर शोध कराने की बात कही थी. ऐसे में बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को ठंड महसूस नहीं होने का राज खोल दिया है.
जायसवाल ने बतायी ये वजह
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ठंड नहीं लगने की एक अनोखी वजह बतायी है. संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी यूनीक्लो इस्तेमाल करते हैं. अगर राहुल गांधी को गौर से देखिएगा तो वो टीशर्ट के भीतर यूनीक्लो पहने रहते हैं. यूनीक्लो का अल्ट्रा वार्म करके आता है, जिसे वो पहनते हैं. जायसवाल ने बताया कि यूनीक्लो एकदम पतला होता है और बर्फबारी के दौरान भी काम करता है. संजय जायसवाल ने बताया कि यूनीक्लो बहुत महंगा तो नहीं है, लेकिन हां, आम लोगों के लिए महंगा तो है ही.
सोशल साइट पर भी चल रही चर्चा
राहुल की टीशर्ट को लेकर केवल राजनीतिक हलकों में ही नहीं, बल्कि सोशल साइट पर भी एक से एक कामेंट आ रहे हैं. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय है कि आखिर एक तरफ रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के चलते लोग ठिठुर रहे हैं, तो ऐसी क्या वजह है कि राहुल गांधी हाफ टीशर्ट में घूम रहे हैं. कई जगह उनसे सवाल भी पूछे जा रहे हैं कि आखिर इतनी सर्दी में वो हाफ टीशर्ट में क्यों हैं? क्या उन्हें ठंड नहीं लग रही है? इसी दौरान राहुल गांधी कभी सहज भाव से जबाव दे रहे हैं तो अभी दार्शनिक होकर इसका कारण बता रहे हैं. अब तक इस रहस्य से परदा नहीं उठ पाया है कि आखिर राहुल गांधी को ठंड नहीं लगने के पीछे का कारण क्या है.