Cyber Fraud के शिकार हुए बिहार समाज कल्याण विभाग के सचिव, पैन अपडेट के नाम पर झांसे में आए
बिहार समाज कल्याण विभाग के सचिव व आइएएस अधिकारी प्रेम सिंह मीणा के खाते से साइबर बदमाशों ने 1.74 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
बिहार समाज कल्याण विभाग के सचिव व आइएएस अधिकारी प्रेम सिंह मीणा के खाते से साइबर बदमाशों ने 1.74 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. बताया जाता है कि साइबर बदमाशों ने मोबाइल नंबर 8986794028 से उनके मोबाइल नंबर पर एसबीआइ के नाम से मैसेज के साथ एक लिंक भेजा गया. उस मैसेज में यह जानकारी दी गयी थी कि उनका एसबीआइ योनो अकाउंट बंद कर दिया गया है, इसलिए आप भेजे गये लिंक की मदद से पैन कार्ड नंबर को अपडेट कर दें. मैसेज में एक लिंक भी भेजा था. सचिव ने उस लिंक को क्लिक कर खोला और उसमें मांगी गयी जानकारी को भर कर सबमिट कर दिया. इतने में ही उनके एसबीआइ के खाते से तीन बार में 1.74 लाख रुपये की निकासी हो गयी.
क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा दे कर बुजुर्ग के1.25 लाख रुपये उड़ाये
दक्षिणी श्रीकृष्णापुरी बोरिंग रोड निवासी व सीनियर सिटीजन नवीन कुमार के क्रेडिट कार्ड से साइबर बदमाशों ने दो बार में 1.25 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में नवीन कुमार वर्मा ने श्रीकृष्णापुरी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. नवीन कुमार वर्मा ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके मोबाइल फोन पर 11 फरवरी को रवि शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन किया और यह बताया कि वह दिल्ली से क्रेडिट कार्ड ब्रांच से बोल रहा है. आपको अगर अपना क्रेडिट कार्ड बंद करना है तो उसका नंबर बताएं, हमलोग ऑनलाइन ही बंद कर देंगे. इसके बाद उन्होंने क्रेडिट कार्ड नंबर बताया तो उन्हें एक ओटीपी आया. साइबर बदमाशों ने उनसे ओटीपी भी पूछ लिया और दो बार में क्रेडिट कार्ड से 1.25 लाख रुपये की निकासी कर ली.
जालसाजों ने हिमाचल की महिला से भी की थी ठगी
इफको के फर्टिलाइजर का लाइसेंसधारक बनाने के नाम पर जालसाजों ने पूरे देश में लोगों से ठगी की है. ठगी के शिकार बने लोग पत्रकार नगर पुलिस से संपर्क कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की महिला लता देवी ने पत्रकार नगर पुलिस बताया कि उससे भी 1.62 लाख रुपये की ठगी की गयी है. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर के सिरसी रोड निवासी से पांच लाख रुपये ठगी करने का भी मामला सामने आया है. लता देवी को जालसाजों ने लाइसेंस भी दे दिया था और इफको की ओर से ऑफिस और गोदाम के लिए 10 लाख रुपये देने का झांसा देकर 1.62 लाख रुपये ठग लिया. विदित हो कि पांच फरवरी को पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने जालसाज नालंदा निवासी रंजन उर्फ अंकित व औरंगाबाद निवासी आनंद मुरारी को गिरफ्तार किया था.