11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पीएम मोदी: रैली को लेकर ड्रोन पर पाबंदी, सैकड़ों कैमरे से होगी निगरानी, जानिए सुरक्षा के इंतजाम..

बिहार में पीएम मोदी की आज दो बड़ी रैली होने वाली है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पहरा कड़ा कर दिया गया है. जानिए तैयारी..

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च यानि आज शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. औरंगाबाद और बेगूसराय में पीएम मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है. उनके आगमन को लेकर भाजपा और जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. औरंगाबाद और बेगूसराय में वाहनों की आवाजाही के लिए ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. कई रूटों पर वाहनों के आने-जाने पर पाबंदी है जबकि कई रूट वन वे व डायवर्ट किए गए हैं. पीएम पहले औरंगाबाद और फिर बेगूसराय का दौरा करेंगे. बेगूसराय से पटना होकर पीएम वापस लौट जाएंगे.

औरंगाबाद में ड्रोन पर पाबंदी..

औरंगाबाद के रतनुआ में सभा स्थल व आसपास के इलाके को एंटी ड्रोन जोन घोषित किया गया है. कोई भी ड्रोन आसपास के इलाके में नहीं उड़ेगा. सभा स्थल की बैरिकेडिंग करायी गयी है. 400 दंडाधिकारी और 500 से अधिक जवानों को लगाया गया है. डीएम ने बताया कि ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम थोड़ी चिंता की विषय है, लेकिन सबकुछ बेहतर होगा. बता दें कि एसपीजी के जवान पीएम को मजबूत सुरक्षा घेरे में रखेंगे.

आज एनएच दो पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक


औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को एनएच दो पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. बड़े वाहनों के आवागमन पर यह पाबंदी सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक रहेगी. इसको लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है. औरंगाबाद जिला मुख्यालय से सटे रतनुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर यह सूचना जारी की गयी है. निर्देश के अनुसार बड़े ट्रेलर, केमिकल, इंडस्ट्रियल कंटेनर, पेट्रोल, डीजल से भरे ट्रक, ट्रैक्टर, भारी मालवाहक आदि वाहनों के आवागमन पर पूरी सख्ती से रोक रहेगी. वहीं अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस आदि आपातकालीन वाहन पर रोक नहीं रहेगी. आम लोगों का आवागमन जारी रहेगा. गया, रोहतास व पलामू के डीएम से बातचीत कर स्थिति से अवगत करा दिया गया है. पार्किंग की बेहतर व्यवस्थाएं रहेगी.

सिर्फ मोबाइल के साथ ही जा सकेंगे सभा स्थल

डीएम द्वारा कार्यक्रम को लेकर आमलोगों से अपील की गयी है कि कार्यक्रम स्थल पर केवल मोबाइल फोन ही वे ले जा सकते है. इसके अलावे किसी कोई भी अन्य सामग्री नहीं ले जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए नियमों का पालन करना जरूरी है.

150 कैमरें से सभा स्थल की होगी निगरानी


औरंगाबाद एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि प्रधानमंत्री के औरंगाबाद परिभ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से वृहद पैमाने पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभा स्थल पर आने वाले लोगों की पूर्ण सुरक्षा जांच के लिए काफी संख्या में उपकरण लगाये गये है तथा सभा में आने वाली महिलाओं के लिए अलग से फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गयी है.सभा स्थल एवं उसके आस-पास के स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर 150 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. सभा स्थल के साथ-साथ आसपास के इलाके पर गंभीरता से नजर रखी जायेगी.

बेगूसराय में ट्रैफिक नियम में बदलाव..

बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सिमरिया राजेंद्र पुल पर आज सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ट्रैफिक वन-वे रहेगा. हाथीदह व मोकामा की ओर से आने वाले वाहनों को सभा में आने के लिए आने दिया जायेगा. वहीं फिर 4:00 बजे शाम से लेकर 12 बजे रात्रि तक बेगूसराय से मोकामा की ओर जाने बाले वाहनों को जाने के लिए दिया जायेगा, लेकिन मोकामा की तरफ से कोई भी गाड़ी बेगूसराय की ओर नहीं आ पायेगी. पीएम के कार्यक्रम को लेकर कहीं लोगों को जनसभा स्थल पर पहुंचने में कहीं जाम का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी सड़क मार्ग स्थल पर पुख्ता सुरक्षा बल के साथ मजिस्ट्रेट की व्यवस्था करायी गयी है.

एसपीजी कमांडो की निगरानी ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और उनके भाषण को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोगों के आने की संभावना है. बेगूसराय जिला प्रशासन के द्वारा 12:00 बजे के बाद लोगों का सभा स्थल पर प्रवेश शुरू करा दिया जाएगा. पीएम मोदी की सुरक्षा में मंच के चारोतरफ एसपीजी कमांडो की पूरी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जहां मंच के पास परिंदे भी पार नहीं कर पाएंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बड़ी की संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती सभा स्थल और बाहर में भी करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें