लखीसराय में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो दिनों के भीतर दो नक्सली गिरफ्तार
लखीसराय के राजघाट कोल क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें एफ 32 एसएसबी, एसटीएफ कजरा व कजरा थाना की पुलिस शामिल रही. छापेमारी के दौरान संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति को देख उससे पूछताछ किये जाने पर वह वांछित नक्सली सुखारी निकला.
लखीसराय. बिहार के लखीसराय में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दो दिनों के भीतर दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. एसपी पंकज कुमार के निर्देश पर जिले में नक्सल ऑपरेशन के लिए तैनात एसटीएफ, एसएसबी व जिला पुलिस की टीम लगातार नक्सलियों की कमर तोड़ने पर लगी हुई है. इसी क्रम में जहां शुक्रवार की देर शाम कजरा थाना क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली दुखनी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. वहीं शनिवार की संध्या भी कजरा थाना क्षेत्र के ही राजघाट कोल से एक और नक्सली सुखारी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों नक्सलियों को कजरा थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार
इस संबंध में एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह निवासी नक्सली सह बहादुर कोड़ा के 40 वर्षीय पुत्र सुखारी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि एक वांछित नक्सली सुखारी कजरा थाना क्षेत्र के राजघाट कोल क्षेत्र में देखा गया है. सूचना के आधार पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में कजरा थाना के राजघाट कोल क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें एफ 32 एसएसबी, एसटीएफ कजरा व कजरा थाना की पुलिस शामिल रही.
Also Read: उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस बेतिया के पास नेपाल में पलटी, 60 लोग जख्मी, छह की हालत गंभीर
जानकीडीह बेलदरिया में ट्रक जलाने का है आरोपी
छापेमारी के दौरान संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति को देख उससे पूछताछ किये जाने पर वह वांछित नक्सली सुखारी निकला. एएसपी ने बताया कि नक्सली सुखारी कोड़ा पर जिले के चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह व बेलदरिया के बीच मुख्य सड़क पर नक्सली सहयोगियों के साथ मिलकर दो ट्रक को आग लगा देने का आरोप है. जिसे लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 75/18 दर्ज है. यहां बता दें कि 25 जून 2018 की रात को नक्सलियों के द्वारा जानकीडीह-बेलदरिया के बीच मुख्य सड़क पर दो ट्रक को जला दिया था.