11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya: सुरक्षाबलों ने डुमरिया के भदवर में की कार्रवाई, 27 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट

Gaya News: डुमरिया-इमामगंज सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में रैयती भूमि व वन विभाग के तकरीबन 27 एकड़ भूमि में बड़े पैमाने पर लगी अफीम की फसल को तैयार होने से पूर्व ही एसएसबी 29वीं वाहिनी के जवानों ने नष्ट कर दिया है.

गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र की भोकहा पंचायत अंतर्गत सखुआतरी व गनसा के जंगलों में लगभग 27 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को को नष्ट कर दिया गया. डुमरिया-इमामगंज सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में रैयती भूमि व वन विभाग के तकरीबन 27 एकड़ भूमि में बड़े पैमाने पर लगी अफीम की फसल को तैयार होने से पूर्व ही एसएसबी 29वीं वाहिनी के जवानों ने नष्ट कर दिया है. एक्साइज विभाग के नोडल ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि डुमरिया के भदवर थाना क्षेत्र की भोकहा पंचायत अंर्तगत गनसा व सखुआतरी कें जंगलों में बडे पैमाने पर अफीम की खेती की जाने की सूचना मिली.

सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई

सूचना के आधार पर उक्त जंगलो में एसएसबी 29 वाहिनी के सहायक कमांडेंट धर्मेन्द कुमार सिंह ,अंचल अधिकारी डुमरिया मो कौसर इमाम, एनसीबी पटना के अधिकारी परमहंस, संयुक्त कार्रवाई में 27 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. उन्होने कहा की खेती बडे पैमाने पर किया गया है. ड्रोन के मदद से जंगलो में की जा रही अफीम की खेती का लोकेशन लिया जा रहा है , यह अभियान डुमरिया प्रखंड के जंगलो में लंबे समय तक चलाकर नष्ट किया जायेगा. इस अभियान में वन विभाग् के अधिकारी, अंचल अमीन, के अलावा काफी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद थे.

Also Read: पटना की हवा और ज्यादा हुई प्रदूषित, अब एक्यूआइ पहुंचा 408, राज्य के सात शहरों की हवा खतरनाक
पुलिस ने शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त

डुमरिया के भदवर थाना क्षेत्र की भोकहा पंचायत अंर्तगत गनसा के जंगलो में देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. वहीं, शराब बनाने के लिए फुलाया जा रहा जावा महुआ केअलावा उपकरण नष्ट कर दिया. भदवर थाना क्षेत्र के गनसा के जंगलो में बडे पैमाने पर की जा रही अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए मंगलवार को एक्साइज विभाग की टीम के साथ- साथ एसएसबी के जवान भी अभियान में शामिल थे. मौके पर एसएसबी 29वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अंचल अधिकारी, डुमिरया मो कौसर इमाम, एक्साइज विभाग के नोडल अधिकारी प्रमेाद कुमार, एनसीबी पटना के अधिकारी परमहंस के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें