महाबोधि मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम

अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. हालांकि गोली कैसे लगी ? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक की पहचान बीएमपी हवलदार 45 वर्षीय अमरजीत कुमार यादव के रूप में हुई है. वह छपरा जिले के सोनपुर का रहने वाला था.

By Ashish Jha | August 25, 2023 5:32 PM

बोधगया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. हालांकि गोली कैसे लगी ? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक की पहचान बीएमपी हवलदार 45 वर्षीय अमरजीत कुमार यादव के रूप में हुई है. वह छपरा जिले के सोनपुर का रहने वाला था. यह घटना महाबोधि मंदिर कैंपस में पोखरा के समीप हुई है. घटना की जानकारी के बाद महाबोधि मंदिर कैंपस में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु, बोधगया डीएसपी सहित बोधगया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन की जा रही है.

बीएमपी के स्वाभिमान बटालियन का हवलदार था अमरजीत

घटना के संबंध में स्थानीय मीडिया के अनुसार बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव ड्यूटी के दौरान अचानक अपनी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली. घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वह बीएमपी के स्वाभिमान बटालियन का हवलदार था. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि घरेलू तनाव के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

डीएम ने दिये जांच के आदेश

इस संबंध में गया के जिलाधिकारी सह बोधगया महाबोधि टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. त्याग राजन एसएम ने कहा कि बीसैफ के कमांडेंट से वार्ता हुई है. जिसके बाद यह जानकारी दी गई है कि अमरजीत कुमार यादव महाबोधि मंदिर स्थित मुचलिन्द सरोवर के समीप सुरक्षा में तैनात था. अचानक लड़खड़ाकर गिर जाने से उसके पास रहे कारबाईन हथियार से गोली चल गई. उसके सीने में 3 गोली लगी है. जिस कारण उसकी मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

एसएसपी बोले- मामले की जांच की जा रही है

मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि, आज दोपहर लगभग 1:40 पर महाबोधि मंदिर परिसर बोधगया के अंदर गोलियों की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर महाबोधि मंदिर के अंदर तैनात पुलिस बल तुरंत अलर्ट हो गए और जिला पुलिस बल तथा विशेष सशत्र बल के वरीय पदाधिकारियो को इसकी सूचना दी गई. घटनास्थल के अवलोकन से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हवलदार अमरजीत कुमार यादव के सरकारी कार्बाइन से किसी कारण दुर्घटनावश गोली चल गई है और अपने हथियार से ही उन्हें गोली लग गई है, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई है. घटनास्थल को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु विधिवत सुरक्षित कर दिया गया है.

महाबोधि मंदिर कैंपस में मची अफरा-तफरी

घटना के बाद महाबोधि मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना पाते ही वरीय पुलिस अधीक्षक गया, नगर पुलिस अधीक्षक, गया समेत जिला पुलिस बल के अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए. घटनास्थल पर हवलदार अमरजीत कुमार यादव बिहार स्वाभिमान बटालियन का शव पाया गया. शव के पास ही उनका सरकारी हथियार कारबाइन मौजूद पाया गया. मृत बीएमपी जवान का पार्थिव शरीर महाबोधि का मंदिर कैंपस में पोखर के समीप रखा हुआ है और एफएसएल की टीम को मौके के लिए बुलाया गया है.

आधे घंटे तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

इस घटना के तुरंत बाद लगभग आधे घंटे के लिए महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका गया था, जिसे आवश्यक जांच पड़ताल के बाद फिर आरंभ कर दिया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. घटना के कारणों के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version