Muharram 2022:मुर्हरम के दौरान अररिया में सुरक्षा होगी कड़ी, डीएम ने कंट्रोल रूम के नंबर को किया जारी

अररिया जिलाधिकारी (DM Inayat Khan) ने कहा कि 08 से 10 अगस्त के बीच मुर्हरम मनाया जायेगा. इस दौरान ताजिया जुलूस निकालने की पुरानी परंपरा रही है. इस दौरान समाज के आपराधिक तत्व इसका गलत फायदा उठा कर सामाजिक माहौल को खराब कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2022 3:08 PM

अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिाकारी व जिला पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अगुआई में अधिकारियों को विशेष बैठक संपन्न हुई. इसमें मुहर्रम के दौरान जिले में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी ने कहा कि शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराने को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम जरूरी है. इसे लेकर जरूरी तैयारियां की गयी है. इस दौरान विशेष सतर्कता रखने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया.

8 से 10 अगस्त के बीच मनाया जाएगा मुर्हरम

जिलाधिकारी ने कहा कि 08 से 10 अगस्त के बीच मुर्हरम मनाया जायेगा. इस दौरान ताजिया जुलूस निकालने की पुरानी परंपरा रही है. इस दौरान समाज के आपराधिक तत्व इसका गलत फायदा उठा कर सामाजिक माहौल को खराब कर सकते हैं. इसलिये सतर्क व सावधानी को उन्होंने जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी व सतर्कता आवश्यक है. इसके लिए जिले में कुल 224 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त गश्ती दल व विशेष दंडाधिकारी सह वरीय प्रभारी प्रखंडवार व थानावार बहाल किये गये हैं.

जिला नियंत्रण कक्ष बनाए गए

विधि व्यवस्था पर नजर बनाये रखने के लिये जिला नियंत्रण कक्ष संचालित है. किसी तरह की सूचना दूरभाष संख्या 06453-222309 पर दी जा सकती है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष अररिया 06453-222070 व फारबिसगंज के लिये 06455-295202 संचालित है. विधि व्यवस्था का वरीय प्रभार एडीएम राजमोहन झा को सौंपा गया है. बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सभी बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

विधि व्यवस्था के संधारण में प्रशासन का करें सहयोग

डीएम इनायत खान व एसपी अशोक सिंह की संयुक्त अगुआई में आयोजित शांति समिति की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रबुद्धजनों को को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने त्योहार के दौरान जिले में विधि व्यवस्था के संधारण में प्रशासन को अपेक्षित सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सामुहिक सहयोग से ही शांति, प्रेम व भाईचारे के साथ मोहर्रम का त्योहार संपन्न हो सकता है.

त्योहार के दौरान उन्होंने आम लोगों को किसी तरह के अफवाह से बचने की सलाह दी. आस-पड़ोस में घटित सभी छोटी-मोदी घटना से स्थानीय थाना पुलिस को अवगत कराने का अनुरोध उन्होंने किया. साथ ही भ्रामक एवं सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले पोस्ट की जानकारी स्थानीय थाना को देने की अपील उन्होंने की. बैठक में जन प्रतिनिधियों ने भी अपनेद विचार रखते हुए प्रशासन को कई जरूरी सुझाव दिये. मौके पर जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू, एसडीओ अररिया व फारबिसगंज सहित संबंधित अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version