Gaya : मामा को घायल देख आयुषी ने लुटेरों पर किया हमला, लुटेरों की फायरिंग में किशोरी घायल
Gaya : स्थानीय लोगों ने बताया कि लूटपाट के बाद भागने के दौरान राकेश लुटेरों के सामने आ गया. अपराधियों ने उसके माथे पर गोली मार दी, इससे वह जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा.
मानपुर के बुनियादगंज थाना अंतर्गत खंजाहापुर बाजार में संचालित आरवीएम फ्यूचर निधि लिमिटेड बैंक में बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे हथियार के बल पर अपराधियों ने तीन से चार लाख रुपये लूट लिये. साथ ही बैंक के मालिक व प्रबंधक समेत पांच लोगों को गोली मार दी. इसमें एक 16 साल की किशोरी भी है. सभी को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन रणविजय कुमार व राकेश कुमार नामक दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है.
लुटेरों की फायरिंग में किशोरी घायल
स्थानीय लोगों ने बताया कि लूटपाट के बाद भागने के दौरान राकेश लुटेरों के सामने आ गया. अपराधियों ने उसके माथे पर गोली मार दी, इससे वह जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा. यह देख उसकी भांजी 16 साल की आयुषी जो उस वक्त उस मकान के छत पर थी उसने उसने हाथ में लिये लोहे की बाल्टी को लुटेरे पर फेंक दिया और चीखने लगी. इसी दौरान बाइक पर सवार होने से पहले लुटेरों ने छत पर गोली चला दी, जो किशोरी को जा लगी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
घटनास्थल पर पहुंचने में थानाध्यक्ष को लग गये दो घंटे
इधर स्थानीय लोगों ने बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार उनके सिपाहियों के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया और थानाध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब थानाध्यक्ष पवन कुमार को फोन कर घटना की जानकारी देने का प्रयास किया तो काफी देर तक फोन नहीं उठाया. जब फोन उठाया तो उसको घटना स्थल पर थाना से महज एक किलोमीटर दूरी तय करने में दो घंटा समय लग गया. इससे साफ जाहिर होता है कि थानाध्यक्ष अपने कार्य के प्रति जागरूक नहीं हैं. ग्रामीणों ने हल्ला हंगामा करते हुए एएसपी अनवर जावेद अंसारी से थानाध्यक्ष पवन कुमार को लाइन हाजिर करने की मांग. उग्र भीड़ को देखते ही एएसपी ने एसएसपी आशीष भारती को घटनास्थल पर आने और जनता की गुहार सुनने की जानकारी दी.