वैशाली में पुलिस देख लुटेरों ने की मां-बेटे पर फायरिंग, महिला की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
वैशाली जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रविवार अहले सुबह मां-बेटे पर गोलीबारी की गयी है. इसमें मां बुरी तरह घायल हो गई. महिला अपने बेटे के साथ सुबह सूरज निकलने से पहले फूल तोड़ने गयी थी. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन दोनों से लूटपाट की कोशिश की और इस दौरान मां-बेटे पर गोली चला दी.
हाजीपुर. वैशाली जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रविवार अहले सुबह मां-बेटे पर गोलीबारी की गयी है. इसमें मां बुरी तरह घायल हो गई. महिला अपने बेटे के साथ सुबह सूरज निकलने से पहले फूल तोड़ने गयी थी. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन दोनों से लूटपाट की कोशिश की और इस दौरान मां-बेटे पर गोली चला दी. इस घटना में बेटा बाल-बाल बच गया. महिला के सीने में गोली लगी है. महिला की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना बराटी ओपी क्षेत्र के अंधरावर गांव की है.
पुलिस आती देख मार दी गोली
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि 46 वर्षीय बेबी देवी अपने बेटे मनीष के साथ अहले सुबह घर से फूल तोड़ने के लिए निकली थी. इसी बीच सुनसान इलाका देख कर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी मां बेटे से मोबाइल छिनने लगे. तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी आती देख अपराधियों ने महिला को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. घायल महिला को बेटे ने पुलिस की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां महिला के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
चेन छीनने की हुई कोशिश
इस मामले में घटना के चश्मदीद व महिला के साथ फूल तोड़ने निकले उनके पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन की तरह सुबह में फूल तोड़ने के लिए घर से निकले थे. इसी क्रम में अज्ञात नंबर के बाइक से तीन आदमी पीछा कर रहा था. हम लोगों के पास बाइक रोककर मोबाइल और मम्मी का चेन मांगा. चेन दे ही रहे थे इसी बीच एक थप्पड़ मारा. तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी आता देख कर हड़बड़ा गया और मां को गोली मारकर फरार हो गया.
पुलिस देख की फायरिंग
पुलिस गाड़ी पर गश्ती कर रहे बराटी ओपी के एएसआई विनय कुमार ने घटना के बारे में बताया कि हमलोग गश्ती पर जा रहे थे. उसी समय फूल तोड़ने के दौरान युवक और उसकी मां से कुछ अपराधी मोबाइल छीन रहा था. मोबाइल नहीं देने पर अपराधियों के पास कट्टा था उससे गोली चला दी और गश्ती गाड़ी आता देख सभी भाग खड़े हुए. पुलिस की गश्ती गाड़ी ने घायल महिला को सदर अस्पताल ने भर्ती कराया यहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.