संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया. एक सितंबर को कक्षा छठी से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 का आयोजन किया गया था. परीक्षा का परिणाम वेबसाइट www.bmsbihar.org या www.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है. इसमें राज्य स्तर पर मेधाक्रम एक से तीन में कुल 58 छात्रों का चयन किया गया है. जिला स्तर के मेधा क्रम एक से तीन में कुल 1842 छात्रों का चयन किया गया है. एनओयू के पूर्व कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गणित की प्रतिभा की पहचान करनी है. उन्हें पुरस्कृत करना एवं प्रशिक्षित करने की योजना है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सहयोग से यह प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन व प्रतिभावान छात्रों को चयनित करना एक सराहनीय कदम है. विगत वर्ष शिक्षा विभाग के द्वारा वित्तीय सहयोग से टैलेंट सर्च में सभी चयनित छात्रों को आइआइटी पटना में एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण भी दिया गया. टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज के संयोजक डॉ विजय कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित कुल 58 छात्रों में पहले स्थान पर कुल 12 छात्र, दूसरे स्थान पर कुल 18 छात्र एवं तीसरे स्थान पर कुल 28 छात्रों का चयन किया गया है. राज्य स्तर पर छठी कक्षा से मेधा क्रम में प्रथम स्थान आयुषी कुमारी (मध्य विद्यालय कुर्था अरवल), सातवीं कक्षा से प्रथम स्थान तन्मय कुमार (डीएवी पब्लिक स्कूल शेरघाटी, गया) एवं अंकित राज (सैनिक स्कूल, नालंदा) एवं प्रभु दत्त सिंह (संत मैरी हाइ स्कूल पटना), आठवीं से प्रथम स्थान आदर्श कुमार (चिन्मय विद्यालय, बोकारो), नौवीं कक्षा से प्रथम स्थान तिलक राज (विकास विद्यालय, बेगूसराय), विशाल कुमार ( 2 उच्च विद्यालय कुर्था, अरवल), आदित्य राज (गांधी इंटर स्कूल, नवादा), आशीष कुमार (उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिसवा बहुरवा, पश्चिमी चंपारण), 10वीं में प्रथम स्थान के अंतर्गत अनमोल राज (दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना) आकाश नमन (लोयोला हाइ स्कूल, पटना), अंकित रंजन द्विवेदी (एसडीबी पब्लिक स्कूल, पटना), अभिषेक राज (जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली, समस्तीपुर) 11वीं कक्षा से प्रथम स्थान सत्यम कुमार (स्कूल ऑफ क्रिएटिव लर्निंग, पटना), 12वीं से सहित नारायण (प्लस टू उच्च विद्यालय इंजौर अरवल) है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है