सासाराम से बड़ा हादसा होने की सूचना है. करगहर थाना क्षेत्र के पड़वलिया गांव में मंगलवार की शाम शंकर पासवान के अर्धनिर्मित मकान की छत का बलरेज (छज्जा) गिरने से 11 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, अर्धनिर्मित मकान पर बलरेज से कुछ महिलाएं फेरीवाले से कपड़ा देख रही थीं, तभी बलरेज नीचे आ गिरा और उस पर खड़ी महिलाएं भी नीचे आ गिरीं. इसमें दबने से 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
बताया जा रहा है कि मकान अर्धनिर्मित था और बलरेज की जोड़ाई भी नहीं की गयी थी. अधिक भार होने के कारण बलरेज गिर गया, जिसमें एक युवती, नौ महिलाएं और एक फेरीवाला घायल हो गया. बलरेज बिजली सप्लाई के लिए लगाये गये तार पर गिर गया, जिससे करेंट लगने से एक युवती गंभीर रूप से झुलस गयी है. घायलों को आनन-फानन में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. वहां पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
Also Read: Bihar News: 35 किमी दूर प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था चंदन, ससुरालवालों ने घेर कर मार डाला
वहीं, गंभीर रूप से घायल शंकर पासवान की पुत्री मीना कुमारी को सासाराम के सदर अस्पताल में भेजा गया है. बिजली के करेंट से अपने मामा के घर आयी कोचस की आरती कुमारी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. समय रहते ग्रामीणों ने बिजली कटवा दी, नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. गौरी पासवान की पत्नी, अशोक पासवान की पत्नी और राजीव पासवान की पत्नी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. अन्य को हल्की चोटें आयी हैं.