मुजफ्फरपुर में महिला का मिला अर्धनग्न शव, पीट-पीट कर हत्या का संदेह
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि महिला पंकज मार्केट मोहल्ले में ही किराये पर रूम लेकर दो बेटियों के साथ रहती थी. बीते शुक्रवार को एक स्थानीय बाबा के संपर्क में आयी थी. इसके बाद से वह ज्यादा परेशान रहने लगी.
मुजफ्फरपुर. शहर के नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट के श्याम मंदिर गली में मंगलवार की सुबह एक महिला का अर्धनग्न शव मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि महिला पंकज मार्केट मोहल्ले में ही किराये पर रूम लेकर दो बेटियों के साथ रहती थी. बीते शुक्रवार को एक स्थानीय बाबा के संपर्क में आयी थी. इसके बाद से वह ज्यादा परेशान रहने लगी. हालांकि घटना के बाद से बाबा पंकज मार्केट मोहल्ले से फरार है. बाबा के बारे में महिला की दोनों बेटियों ने पुलिस को जानकारी दी है.
प्रारंभिक जांच महिला के सीने में अंदरुनी चोट व फेफड़ा क्षतिग्रस्त मिला
एसकेएमसीएच महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया. प्रारंभिक जांच महिला के सीने में अंदरुनी चोट व फेफड़ा क्षतिग्रस्त मिला है. इसके अलावा सिर में कई हिस्सों में भी चोट है. वहीं महिला का दोनों जांघ टूटा पाया गया है. एफएमटी विभाग मानना है कि महिला की हत्या पीट-पीट कर की गयी है या फिर किसी वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. हालांकि, डॉक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की मूल वजह का खुलासा हो सकेगा. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन की है.
महिला से जबरदस्ती के एंगल पर भी तफ्तीश
एएसपी नगर अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में महिला का शव मिला है. वह एक स्थानीय बाबा के संपर्क में आने के बाद से परेशान थी. वह मानसिक बीमारी से भी ग्रस्त थी. जबर्दस्ती के एंगल पर भी छानबीन की जा रही है. लेकिन, पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में ऐसा प्रतीत नहीं होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह और अन्य बिंदुओं का खुलासा होगा. देर शाम तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. पति दूसरे राज्य में नौकरी करता है. उनके आने पर दाह संस्कार होने की बात कही जा रही है.
शुक्रवार के दिन आये थे बाबा
घटना को लेकर महिला की बड़ी बेटी ने कहा कि वे दो बहने हैं. पिता दूसरे राज्य में नौकरी रहते हैं. शुक्रवार को घर पर एक बाबा आये थे. हम दोनों बहनों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. उसके बाद वह मां के साथ अन्य कमरे में तंत्र-मंत्र किये. इसके बाद से मां की तबीयत और बिगड़ गयी. वह बहुत परेशान हो गयी थी. पिता को भी कॉल कर आने के लिए बोली थी, लेकिन वे नहीं आये. मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.
Also Read: एक ही छत के नीचे कैसे चल रहे पांच स्कूल, पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से एक नवंबर तक मांगा जवाब
छह साल से पति नहीं आया घर
बेटियों ने बताया कि पिता बीते छह साल से दूसरे राज्य में रह कर बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते हैं. छह साल में वह कभी घर नहीं आये. मां मोहल्ले में चौका-बर्तन कर उन लोगों को पढ़ा रही थी.
बाबा से करा रही थी झाड़-फूंक
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वह किसी बाबा के संपर्क में आ गयी थी. एक दिन पहले बोली थी कि बाबा ने उसके साथ गलत किया है. महिलाओं ने बताया कि वह रात में अचानक घर से निकली थी. वह पहले कभी रात को नहीं निकलती थी. अपने से कपड़े फाड़ ली थी. गली में ही थी. सबको लगा कि वह घर में चली गयी होगी, लेकिन सुबह उसका शव बरामद हुआ है.
हत्या या आत्महत्या, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
एएसपी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 12 बजे इआरवी को महिला द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी. इसके बाद इआरवी 112 गयी थी. उसे समझा-बुझाकर घर पहुंचाया था. फिर पांच बजे उसका शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी से भी पूछताछ की गयी. उसने पुलिस को बताया कि रात के साढ़े तीन बजे तक श्याम मंदिर गली में कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.