टीएमबीयू में सीनेट चुनाव,सात साल बाद हो रहा है शिक्षक सीनेट चुनाव, इन शिक्षकों को मिलेगा मौका

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को जुलाई में 15 नये सीनेटर मिलेंगे. विवि में सात साल के बाद 15 सीटों के लिए शिक्षक सीनेट चुनाव होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 2:23 AM

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को जुलाई में 15 नये सीनेटर मिलेंगे. विवि में सात साल के बाद 15 सीटों के लिए शिक्षक सीनेट चुनाव होने जा रहा है. विवि प्रशासन ने चुनाव को लेकर संभावित तिथि तैयार कर ली है. सीनेट चुनाव 18 जुलाई को होगा. पांच वर्ष शैक्षणिक कार्य पूरा करने वाले शिक्षक ही चुनाव में उम्मीदवार बन सकेंगे. डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि चुनाव को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल से उनकी बात हुई है. कुलपति के आदेश के बाद चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया जायेगा.

चुनाव को तीन ग्रुपों में बांटा गया

डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि चुनाव को तीन ग्रुपों में बांटा गया है. इसमें ग्रुप ए में पीजी, ग्रुप बी में सभी अंगीभूत कॉलेज व ग्रुप सी में संबद्ध कॉलेज हैं. इसको लेकर वोटर लिस्ट तैयार किया गया है. कुछ संशोधन के बाद इसे प्रकाशित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह चुनाव एमएलसी के तर्ज पर होता है. चुनाव में जीते सदस्य का कार्यकाल तीन वर्ष को होगा. विवि के अधिकारी ने बताया कि विवि में वर्ष 2016 के अगस्त में अंतिम बार सीनेट का चुनाव हुआ था. नियमानुसार चुनाव से जीते सदस्य का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन नये सीनेट चुनाव के नहीं होने तक है, तबतक इन्हें ही सीनेट सदस्य के रूप में माना जायेगा.

वर्ष 2007 से पहले नियुक्ति वाले बन सकेंगे वोटर

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि संबद्ध कॉलेजों में वे ही वोटर बन सकेंगे, जिनकी नियुक्ति वर्ष 2007 से पहले हुई हैऔर पद सृजित पर बहाली हो. वहीं सरकार से उनका सेवा नियमितिकरण भी होना चाहिए. ऐसे ही शिक्षक वोटर के लिए योग्य माने जायेंगे.

जल्द होगा कर्मचारी सीनेट चुनाव

डीएसडब्ल्यू ने कहा कि शिक्षक सीनेट चुनाव संपन्न कराते ही कर्मचारी सीनेट चुनाव की भी घोषणा की जायेगी. शिक्षक सीनेट चुनाव के समानांतर कर्मचारी सीनेट चुनाव की भी तैयारी की जायेगी.

छात्रसंघ चुनाव अगस्त में

विवि में छात्रसंघ चुनाव अगस्त में हो सकता है. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि जुलाई तक पीजी व यूजी में नामांकन होने के बाद छात्रसंघ चुनाव कराने की तैयारी है. इसे लेकर उनकी तैयारी चल रही है.

सीनेट चुनाव को लेकर संभावित तिथि-

  • मतदाता सूची का प्रकाशन – पांच मई

    • मतदाता सूची में सुधार के लिए – 15 मई

    • अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन – 22 मई

    • नामांकन – 27 मई

    • आवेदन की जांच – 30 मई

    • उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन – दो जून

    • नाम वापस लेने की तिथि – छह जून

    • उम्मीदवारों का अंतिम सूची का प्रकाशन – आठ जुलाई

    • सीनेट चुनाव – 18 जुलाई

    • वोट की गिनती – 22 जुलाई

      सीनेट के सीट कोटिवाइज इस प्रकार –

    • पीजी – जनरल में एक, एससी व एसटी में एक-एक

    • अंगीभूत कॉलेज – जनरल में पांच, ओबीसी में दो, एसटी व एससी में एक-एक

    • संबद्ध कॉलेज – जनरल में दो व ओबीसी में एक

Next Article

Exit mobile version