लॉ की स्टूडेंट से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी- सीनियर एडवोकेट ने कहा- ‘गुरु दक्षिणा’ दो, I Love You.
शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने इस मामले में बताया कि आरोपी एडवोकेट निरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता का न्यायालय में 164 करवाया गया है.
पटना हाई कोर्ट के एक सीनियर एडवोकेट पर इंटर्नशिप करने वाली एक छात्रा ने रेप के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा के बयान की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वकील के चंगुल से किसी तरह छात्रा बचते हुए भागकर अपनी जान बचायी है. यह मामला राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर की है.
क्या है मामला
पटना हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट निरंजन कुमार के पास इंटर्नशिप करने आने वाली 22 वर्षीय छात्रा ने उनपर रेप करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. पुलिस को लिख कर दिए बयान में कहा है कि पटेल नगर स्थित अपार्टमेंट में नीचे फ्लैट में वकील निरंजन का परिवार रहता है. उसी के ऊपर वाले फ्लैट में वकील ने अपना दफ्तर बनाया है. शुक्रवार को छात्रा के उसके पास आने पर एडवोकेट निरंजन कुमार ने उसे लेकर अपने बेडरूम में लेकर चले गए. बेडरुम में वकील छात्रा के साथ गंदी हरकत करने लगे. छात्रा किसी तरह कमरे से बाहर निकली और अपने दोस्तों को फोन कर पूरे मामले की सूचना दी.
दोस्तों के आने पर उसने पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस तत्काल पहुंच गई और एडवोकेट निरंजन कुमार को हिरासत में ले लिया. इंटर्नशिप कर रही छात्रा का कहना है कि शुक्रवार को उसका आखिरी दिन था. छात्रा ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कई और गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पहले एडवोकेट ने जबरन अपने पास बैठाया. उसने जब इसपर आपत्ति जताई तो एडवोकेट निरंजन कुमार ने कहा कि आप बहुत खूबसूरत हो. इसके बाद ‘आई लव यू’ बोलते हुए कहा कि इसी कारण मैं आपको रोज देर तक ऑफिस में रोकता था.
यही गुरु दक्षिणा है
पीड़िता ने आवेदन में लिखा कि निरंजन कुमार ने जबरन उसके हाथ पकड़ लिया और बगल के कमरे की तरफ ले जाने लगे. उन्होंने कहा कि वकील निरंजन कुमार ने कहा डरो नहीं यही गुरु दक्षिणा है. इसके बाद मैं घर से फोन आने की बात कह दूर हट गई और अपने दोस्त को फोन कर वहां से वह नीचे चली गई. शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने इस मामले में बताया कि आरोपी एडवोकेट निरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता का न्यायालय में 164 करवाया गया है. पीड़िता ने अपने बयान में भी वही बात कही है.